हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की प्रेरणा से समाजसेवी नितीश गुप्ता व अंशुल गुप्ता ने अपने स्वर्गीय पिता अनिल गुप्ता की स्मृति में प्याऊ का निर्माण कराया है। मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने तुलसी चौक पर निर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एमएनए दयानंद सरस्वती ने कहा कि धर्मनगरी में बड़ी संख्या में रोजाना तीर्थ यात्री आते हैं। तुलसी चौक पर प्याऊ का निर्माण होने से श्रद्धालु भक्तों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार किए जा रहे सामाजिक कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी व प्रशंसनीय हैं। श्री वैश्य बंधु समाज मघ्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि संस्था लगातार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान कर रही है। तुलसी चौक पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होेने के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए नितीश गुप्ता व अंशुल गुप्ता ने संस्था की प्रेरणा से अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति प्याऊ लगाकर धर्म सेवा में अहम योगदान दिया है। सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर माध्विक मित्तल,महावीर मित्तल,रविंद्र गुप्ता,विपुल गोयल,जयभगवान गुप्ता,आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता,राकेश गुप्ता,सुनील अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,विपुल गोयल,विवेक अग्रवाल,डा.अजय अग्रवाल,आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment