हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस को गत सायं सूचना प्राप्त हुई कि सुमननगर सलेमपुर में दो व्यक्ति तमंचा व चाकू लिये घूम रहे है,जो किसी बडी घटना को घटित कर सकते है। उक्त सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस टीम सुमनगर सेलमपुर तिराहा पर पहुंचे जहां अभियुक्त साहिल पुत्र खुर्शीद निवासी दादूपुर गोविन्दपुर तथा इकराम पुत्र जरीफ निवासी गोविन्दपुर दादूपुर के कब्जे से 01अदद तमंचा 315 बोर व अभियुक्त इकराम के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू के साथ धर दबोचा। अभियुक्तों के विरूद्ध थाने पर धारा 3ध्4ध्25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment