हरिद्वार। हरिद्वार में स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं कोटद्वार में स्थित डॉ.पीतांबर दत्त बर्थवाल सरकारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के मध्य संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं पर कार्य हेतु एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है। इस अनुबंध का उद्देश्य शिक्षा और अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देना है। इसके तहत दोनों संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में शोध कार्य एवं परियोजना को स्थापित करना,शिक्षक और अन्य सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना,शिक्षा और प्रशासनिक विशेषज्ञता और शोधार्थियों का आदान-प्रदान एवं विद्यार्थियों और तकनीकी कर्मचारियों सहित वाणिज्यिक अनुसंधान परियोजनाओं को बढ़ावा देना है। इन संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं से समाज हित और विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में सहायक होगी। यह सहयोग उन्हें व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति में मदद करेगा और उन्हें नवाचारी दिशाओं में प्रेरित करेगा।
Comments
Post a Comment