हरिद्वार। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने नवमी के अवसर पर 21कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि आदिशक्ति जगदंबा की परम कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रि में दुर्गाष्टमी व महानवमी पूजन का विशेष महत्व है। नवरात्र में नौ दिनों तक लगातार चलने वाले व्रत व पूजन का अष्टमी व नवमी की कल्याणप्रद शुभ बेला श्रद्धालु भक्तजनों को मनोवांछित फल प्रदान करती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मा भवगती की आराधना परम कल्याणकारी है। मां दुर्गा की आराधना से व्यक्ति को सुख, समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। मां भगवती प्राकृतिक आपदा व शत्रुओं से भी अपने भक्तों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पवित्रता, नियम, संयम व ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए नवरात्र आराधना अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर महंत सूर्यमोहन गिरी, महंत किशन गिरी, महंत सत्यम गिरी सहित अनेक श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment