हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार की ओर से गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के पंडित लेखराम हॉस्टल में स्वच्छता ही सेवा सफाई कार्यक्रम की शुरुवात की। संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। उसके बाद स्वच्छता ही सेवा जन जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो० सोमदेव सतांशु ने छात्रों एवम कर्मचारियों को सफाई की महत्ता को बताते हुए सभी को जागरूक किया। उन्होंने इकाई चार को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। स्वच्छता अभियान पर पंडित लेखराम हॉस्टल कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में गुरुकुल के पार्षद नागेंद्र राणा ने कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर छात्रों को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पंडित लेखराम हॉस्टल के सामने वाली सड़क की मरम्मत कर उसको साफ और सुंदर बनाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने बताया कि ठीक दस बजे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को शुरू किया गया जिसमे संपूर्ण परिसर जिसमे लेखराम हॉस्टल,कुलपति कार्यालय, प्रोफेसर कॉलोनी बड़ा परिवार,विश्वविद्यालय सभागार,आर्यसमाज मंदिर के आसपास पड़े हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्र हुए सफाई जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में दस किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो० प्रभात कुमार,संकायाध्यक्ष प्रो०अंबुज शर्मा,आईयूएसी डायरेक्टर प्रो० विवेक कुमार,विभागाध्यक्ष डॉ०अजय मालिक,डॉ०पावन कुमार,डॉ० विपिन कुमार,डॉ०शिव कुमार,डॉ० सचिन पाठक,कुलदीप कुमार,बीरेंद्र नेगी,रूपेश पंत,पवन कुमार समेत वरिष्ठ शिक्षक एवम शिक्षेक्तर कर्मचारी,स्वयंसेवक शिवम राज,रोहित चौधरी,देवेश कुमार,मोहम्मद उमेर,सुनील कुमार,भानु प्रताप सिंह,दीपक बेरवाल,अंकित चौबे,रोशन कुमार,शिवम सिंह पटेल,मेहताब अली आदि ने सहभागिता की।
Comments
Post a Comment