हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों के साथ नारियल फोड़कर उपनगरी ज्वालापुर के कई वार्डो में चिन्हित स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। ज्वालापुर के वार्ड 38 मेहतान के पीठ बाजार चौक, वार्ड 25 रामनगर के शिवमूर्ति चौक और वार्ड 51 घोसियान स्थित चौक पर हाईमास्ट लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दीपावली से पहले शहर को जगमगाने के लिए निगम ने अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत शहर में कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगवाई जा रही है। इसके अलावा साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार जनता के बीच रहकर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। धर्मनगरी को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। पार्षद रेणु अरोड़ा ने कहा कि निगम अधिकारियों को अधिक से अधिक पथ प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर एसएनए अमरजीत कौर, पार्षद अन्नू मेहता, पार्षद रेनू अरोड़ा, अशोक शर्मा, मनोज सिखोला, नईम कुरेशी, तासीन अंसारी, आलोक चौहान, प्रवीण मिश्रा, नवाज अब्बासी, जोली प्रजापति, विजय कुमार, चिराग अरोड़ा, अज्जू, देवेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों के साथ नारियल फोड़कर उपनगरी ज्वालापुर के कई वार्डो में चिन्हित स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। ज्वालापुर के वार्ड 38 मेहतान के पीठ बाजार चौक, वार्ड 25 रामनगर के शिवमूर्ति चौक और वार्ड 51 घोसियान स्थित चौक पर हाईमास्ट लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दीपावली से पहले शहर को जगमगाने के लिए निगम ने अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत शहर में कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगवाई जा रही है। इसके अलावा साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार जनता के बीच रहकर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। धर्मनगरी को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। पार्षद रेणु अरोड़ा ने कहा कि निगम अधिकारियों को अधिक से अधिक पथ प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर एसएनए अमरजीत कौर, पार्षद अन्नू मेहता, पार्षद रेनू अरोड़ा, अशोक शर्मा, मनोज सिखोला, नईम कुरेशी, तासीन अंसारी, आलोक चौहान, प्रवीण मिश्रा, नवाज अब्बासी, जोली प्रजापति, विजय कुमार, चिराग अरोड़ा, अज्जू, देवेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment