हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं द्वारा दीवाली फैस्ट का आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशक डा. जयलक्ष्मी एवं ऋचा ओहरी आदि अध्यापकों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन समिति की सदस्य संस्थान की एसोसिएट प्रो.दिव्या राजपूत एवं अंजुम सिद्दकी के संयोजन में मेहंदी,बेय डेकोरेशन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट,वॉल पेंटिंग,सोलो डांस आदि प्रतियोगिताएं इवेंट आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मितांशी विश्नोई,ज्योति राजपूत, सुंधाशु जगता,प्रशांत, मितांशी विश्नोई,दिप्ती चौहान,उमेश चन्द्रा,कीर्ति चुग,हिमांशु,रितिका कौशिक,वर्षा वर्मा,दिव्या राजपूत, नितिश,दिप्ती चौहान पंकज चौधरी,अनुराग गुप्ता,वर्षा रानी,धरणीधर वाग्ले,दीक्षा,आदित्य,कशिश, रोहित,रितिका,दिव्या सक्सेना,कनिका,उर्वशी शैली,गुरमीत,विद्या,जीवांशी, प्रिया,शगुन, साक्षी,काजल एवं छाया ने प्रतिभाग किया। संचालन शगुन, प्रिया एवं रितिका ने किया।
Comments
Post a Comment