हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण के मामले में प्रदेश सरकार पंजाबी समाज के साथ अन्याय कर रही है। जबकि पंजाबी समाज हमेशा ही भाजपा का समर्थक रहा है। प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण में लगातार विलंब हो रहा है। पंजाबी समाज के लोग वर्षो से गुरूद्वारा निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन गुरूद्वारा निर्माण का रास्ता नहीं निकाला जा रहा है। पाहवा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द गुरूद्वारा निर्माण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पंजाबी समाज के सभी संगठनों को भी एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment