संविधान देश की आत्मा है-यशपाल आर्य
समाज का उत्थान ही संगठन का उद्देश्य-तीर्थपाल रवि
हरिद्वार। संविधान दिवस के अवसर पर डा.अंबेडकर एकता मंच की और से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टिबड़ी स्थित रविदास मंदिर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबीर सिंह कटारिया ने की। डा.अम्बेडकर एकता मंच के संयोजक प्रियवृत, सहसंयोजक ब्रह्मानंद, अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने यशपाल आर्य व विधायक ममता राकेश का शॉल ओढ़ाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। डा.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है। डा.अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के लागू होने पर सदियों से उपेक्षित व शोषित समाज के अधिकारों का संरक्षण हुआ और उन्हें शिक्षा व विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिला। यशपाल आर्य ने कहा कि डा.अंबेडकर सभी के आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचारों का अनुसरण कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। विधायक ममता राकेश ने कहा कि डा.अंबेडकर ने दलित व शोषित समाज को संविधान में व्यापक अधिकार दिए हैं। सभी को शिक्षा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। मंच के अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा कि संगठन दलित समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ समाज के खिलाड़ियों,समाजसेवियों के उत्साहवर्द्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रतिभाओं के उत्साहवर्द्धन से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में समाज के सभी वर्गो के अधिकारों का संरक्षण किया गया है। सभी को देश के संविधान का पालन करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी राजबीर कटारिया ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण मौर्य,अर्पणा,सिद्धार्थ,ताशु,साक्षी ,मनीषा,प्रिया,सुमित,पारूल,गुड्डी,आलोक कुमार,लक्की,विनय कुमार,निमित्त बेनीवाल,आंचल, दीक्षा,अनुष्का,अभिषेक,आलोक आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजीत सिंह ,कंवरपाल,वीपीएस तेजयान,हरपाल मौर्य,श्यामसुंदर आदित्य,नरेश कुमार,विजय पाल, पवन कुमार ,सोनू,दीपक कुमार,अजयदास महाराज,जोगेंद्र कुबार बाबरे,जयपाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूपसिंह,रकित वालिया,सीपी सिंह,पीएल कपिल,दर्शन लाल,राजेश गौतम,मामराज सिंह ,अरविंद चंचल,नत्थू सिंह,भंवर सिंह,दाताराम चौहान,बालेश्वर सिंह,गीताराम, मनोज जाटव ,रफल पाल सिंह, अजीत सिंह, ब्रह्मानंद शास्त्री आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment