हरिद्वार। कोप्पु सदाशिव मूर्ति ने सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। सीएमडी नियुक्त होने से पूर्व 56वर्षीय कोप्पु सदाशिव मूर्ति बीएचईएल में कॉर्पोरेट परिचालन प्रबंधन समूह के कार्यपालक निदेशक पद पर तैनात थे और भारत पम्प्स एंड कंप्रेशर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। मूर्ति ने वर्ष 1989में बीएचईएल की झांसी विनिर्माण इकाई में कार्यग्रहण किया था। भोपाल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और वित्त में एमबीए डिग्री प्राप्त मूर्ति ने वर्ष 1989 में बीएचईएल की झांसी विनिर्माण इकाई में तैनाती के बाद बीएचईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय और हैदराबाद,भोपाल, झांसी एवं वाराणसी आदि विभिन्न विनिर्माण इकाइयों में सेवा दी है। मूर्ति ने दिल्ली में कॉर्पोरेट परिचालन प्रबंधन के प्रमुख के रूप में परियोजना केंद्रित संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए कंपनी को दो साल के नुकसान के बाद वित्त वर्ष 21-22 और 22-23 में लाभप्रद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment