हरिद्वार। वन्य जीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। चीला के जंगल से निकलकर एक विशालकाय हाथी गंगा पार कर भूपतवाला के दूघियांबंद में पहुंच गया। विशालकाय हाथी को देखकर घाटों पर बैठे लोग और साधु संत भाग खड़े हुए। जंगली हाथी आबादी में आने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी को वापस जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नही मिली और हाथी झाड़ियों में छुप गया। लेकिन वनकर्मियों ने हाथी की गतिविधियों पर निगाह बनाए रखी और भारी मशक्कत के बाद जंगल में वापस खदेड़ दिया। भूपतवाला का दूधियाबंद घनी आबादी वाला क्षेत्र है। गनीमत यह रही कि हाथी के आने और घंटों तक क्षेत्र में रहने के बावजूद किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। डीएफओ नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम एक हाथी चीला की तरफ से गंगा पार कर भूपतवाला क्षेत्र में आ गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर बहुत भीड़ भी जमा हो गई थी। ऐसे में जन सामान्य की सुरक्षा के साथ हाथी की सुरक्षा भी जरूरी थी। इसलिए हाथी को लगातार वॉच किया गया और रात होने पर जैसे ही माहौल शांत हुआ उसे वन क्षेत्र में वापस भेजने के प्रयास शुरू किए गए और सफलतापूर्वक हाथी को वन क्षेत्र में वापस खदेड़ दिया गया।
Comments
Post a Comment