हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की है। अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भिक्कमपुर क्षेत्र के टाडा भागमल में छापामरी के दौरान पांच लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किए गए आरोपी अमरपाल पुत्र फूलसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल बलविन्दर सिंह व कांस्टेबल हरदयाल सिंह शामिल रहे। आरोपी जानकारी के अनुसार रात्रि चेकिंग के दौरान नेहरू कालोनी के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखकर पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सन्जू बाबू पुत्र सुलेख चन्द्र निवासी रावली महदूद बताया। अवैध रूप से चाकू बरामद होने पर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरिराज व होमगार्ड जिले सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment