हरिद्वार। श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर मे भजन सत्संग कार्यक्रम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के श्री महंत परम विभूषित श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा 31दिसंबर को श्री अलवर वाले बाबा जी के पैतृक गांव भूगोर अलवर से धर्म ध्वज लेकर भक्तजनों का काफिला कई सो किलोमीटर की यात्रा पैदल पूर्ण करने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे। तत्पश्चात विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा बाबा अलवर वाले जी महाराज की परम कृपा अनुसार हनुमान शिव मंदिर संभापुर दिल्ली दरबार में आने वाले भक्तजनों के कष्ट बालाजी किस तरह हर लेते हैं,यह जनता ने खुली आंखों से देखा है। रोते चिल्लाते चीज पुकार मारते पीड़ित दुखी लोग आए बाबा जी के दरबार से खुशियों की झोली भरकर हंसते गाते अपने गंतव्य स्थान की ओर आगे बढ़ते चले गए। अपनी मन्नतो की झोली लेकर आए और खुशियों की झोली के रूप में समस्या से मुक्ति पाकर बाबा जी को बार-बार माथा टेकते बाबा जी के चरणों में शीश झुकाते हंसते गाते अपने घर को गए बाबा जी का दरबार अब आपके क्षेत्र श्यामपुर कांगड़ी श्री श्याम वैकुंठ धाम में भी 26 मार्च 2024 को लगेगा अगर इससे पहले आपके परिवार में किसी प्रकार की कोई बाधा व्याधि समस्या है तो आप बाबा जी के संभापुर दिल्ली दरबार पहुंचकर अपनी समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment