हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 17वें दिन शनिवार को केलसीए व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर ग्रुप ए पूल का अंतिम लीग मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115रन बनाए। जिसमें साहिल मंसूरी 31,खुशहाल मल्ल 27,मोइनुद्दीन ने 23रन बनाए। केएलसीए की तरफ से मुकेश यादव, सन्नी प्रजापति, जोंटी राणा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केलसीए ने 8.1ओवर में बिना विकेट गंवाए 119रन बनाकर 10विकेट से जीत दर्ज की। केलसीए के ओपनर बल्लेबाज राजेश टांगड़ी 56नाबाद और लवलीत टांगड़ी ने 59नाबाद रन बनाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केलसीए के बल्लेबाज राजेश टांगड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग विनय कुमार व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार और देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व सैनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी स्पोर्टस मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment