हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के पांचवे दिन रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी झबरेड़ा एवं रूड़की यंग क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर खेले गए लीग मैच में रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी ने रूड़की यंग क्रिकेट एकेडमी को 64रन से हराया। मैच में टॉस जीतकर रूड़की यंग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 36.3 ओवर में 179रन बनाए। जिसमें सतेंद्र पाल ने 36,अमनदीप ने 36,हंसराज ने 34 रन का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुए रूड़की यंग के संजीव कुमार ने 4,रोशनलाल ने 3 और अर्जुन अहलावत ने 2विकेट लिए। 180रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग की पूरी टीम 30.2 ओवर में 115रन बनाकर आउट हो गयी। रूड़की यंग की तरफ से संजीव कुमार 32,शिखर भारद्वाज व कार्तिक भट्ट ने 14-14रन की पारी खेली। रेडिएंट एकेडमी की तरफ से अमनदीप ने 4, प्रतीक ने 2 विकेट लिए। बल्ले और गेंद से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रेडिएंट के अमनदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता व स्वतंत्र कुमार ने की। स्कोरर की भूमिका अश्विनी कुमार मौर्य ने निभायी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के पांचवे दिन रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी झबरेड़ा एवं रूड़की यंग क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर खेले गए लीग मैच में रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी ने रूड़की यंग क्रिकेट एकेडमी को 64रन से हराया। मैच में टॉस जीतकर रूड़की यंग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 36.3 ओवर में 179रन बनाए। जिसमें सतेंद्र पाल ने 36,अमनदीप ने 36,हंसराज ने 34 रन का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुए रूड़की यंग के संजीव कुमार ने 4,रोशनलाल ने 3 और अर्जुन अहलावत ने 2विकेट लिए। 180रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग की पूरी टीम 30.2 ओवर में 115रन बनाकर आउट हो गयी। रूड़की यंग की तरफ से संजीव कुमार 32,शिखर भारद्वाज व कार्तिक भट्ट ने 14-14रन की पारी खेली। रेडिएंट एकेडमी की तरफ से अमनदीप ने 4, प्रतीक ने 2 विकेट लिए। बल्ले और गेंद से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रेडिएंट के अमनदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता व स्वतंत्र कुमार ने की। स्कोरर की भूमिका अश्विनी कुमार मौर्य ने निभायी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।
Comments
Post a Comment