हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रविवार को रूड़की रॉयल व नवयुवक क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.3 ओवर में 187रन बनाए। जिसमें मन्नु कुमार सैनी 64,तालिब 41,पीयूष राज 27 एवं अभिषेक ने 18 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सूर्याश सिंह व शांतनु सैनी ने 3-3,चिराग सैनी ने 2,अरबाज व रोहित ने 1-1 विकेट लिया। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी ने 36 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अनंत सिंह 76,ओजस पांडे ने 51रन बनाए। रूड़की रॉयल की तरफ से तालिब 2, राव इमरान और तरूण पुरी ने 1-1 विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अनंत सिंह को मैच ऑफ द मैच चुना गया। डीसीए के पदाधिकारियों ने अनंत सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता व विनय कुमार ने तथा स्कोरिंग स्वतंत्र चौहान ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को लकसर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर तथा जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व किशोरीलाल क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग मैच खेला जाएगा।
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रविवार को रूड़की रॉयल व नवयुवक क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.3 ओवर में 187रन बनाए। जिसमें मन्नु कुमार सैनी 64,तालिब 41,पीयूष राज 27 एवं अभिषेक ने 18 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सूर्याश सिंह व शांतनु सैनी ने 3-3,चिराग सैनी ने 2,अरबाज व रोहित ने 1-1 विकेट लिया। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी ने 36 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अनंत सिंह 76,ओजस पांडे ने 51रन बनाए। रूड़की रॉयल की तरफ से तालिब 2, राव इमरान और तरूण पुरी ने 1-1 विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अनंत सिंह को मैच ऑफ द मैच चुना गया। डीसीए के पदाधिकारियों ने अनंत सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता व विनय कुमार ने तथा स्कोरिंग स्वतंत्र चौहान ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को लकसर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर तथा जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व किशोरीलाल क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग मैच खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment