हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोड़ी बेलवाला प्रशासनिक मार्ग पर बाइक सवार एक युवक को रोककर पूछताछ और जांच पड़ताल की तो पता चला कि बाइक चोरी की है और इस सम्बन्ध में नगर कोतवाली में मुकद्मा भी दर्ज है। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक अमित चौहान उर्फ भोला पुत्र रामकुमार निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी ने वाहन चोरी में संलिप्तता कबूल करते हुए बताया कि उसने अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 8 बाइक लालजीवाला स्थित झोंपड़ी में छिपा रखी हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झोंपड़ी में छिपाकर रखी गयी बाइक बरामद कर ली। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई यशवीर सिंह नेगी, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल सुशील चौहान, लखन व थाना पथरी में तैनात कांस्टेबल मुकेश चौहान शामिल रहे।
हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोड़ी बेलवाला प्रशासनिक मार्ग पर बाइक सवार एक युवक को रोककर पूछताछ और जांच पड़ताल की तो पता चला कि बाइक चोरी की है और इस सम्बन्ध में नगर कोतवाली में मुकद्मा भी दर्ज है। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक अमित चौहान उर्फ भोला पुत्र रामकुमार निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी ने वाहन चोरी में संलिप्तता कबूल करते हुए बताया कि उसने अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 8 बाइक लालजीवाला स्थित झोंपड़ी में छिपा रखी हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झोंपड़ी में छिपाकर रखी गयी बाइक बरामद कर ली। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई यशवीर सिंह नेगी, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल सुशील चौहान, लखन व थाना पथरी में तैनात कांस्टेबल मुकेश चौहान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment