हरिद्वार। गढ़वाल महासभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की प्रेमनगर आश्रम प्रांगण में आयोजित आम सभा में 14जनवरी को मांधारी देवी एवं भगवान नागराज देव डोली के हरिद्वार आगमन पर स्वागत की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सदस्यों को व्यवस्थाओं के संदर्भ में जिम्मेदारी दी गयी और डोली शोभायात्रा को भव्य रूप में मनाने पर जोर दिया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि 14जनवरी को मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा देव डोली का स्वागत दोपहर 2 बजे शिव मूर्ति चौक पर किया जाएगा। इसके पश्चात अदेव डोली शोभायात्रा, शिव मूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक,पोस्ट ऑफिस,नरसिंह भवन,होटल मानसरोवर होते हुए शिव विश्राम गृह पहुंचेगी। डोली के पहुंचने पर शिव विश्राम गृह में दर्शन एवं जागर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक का संचालन गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल ने किया।बैठक में संयोजक मंहत अनिल गिरी,संरक्षक देवेन्द्र दत्त शर्मा,अध्यक्ष मुकेश जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता चमोली,प्रेम प्रकाश धस्माना,महामंत्री प्रमोद डोभाल,कोषाध्यक्ष जसराम ढौंडियाल,वीर सिंह असवाल, ललिता प्रसाद पांडे, गोपाल कृष्ण बडोला, मुकेश कोठियाल,सोम प्रकाश शर्मा,अनुज कोठियाल,मंहत आदेश गिरी,नागेंद्र प्रसाद पुरोहित,राकेश नेगी एडवोकेट,पंकज जोशी, सचिदानन्द भट्ट, सतेन्द्र सिंह रावत,रमेश रतूड़ी,कमला नेगी,सुषमा रावत, प्रतिमा बहुगुणा,दीपक नेगी,रामपाल रावत, भगवान जोशी, सुरेन्द्र मुलासी,मंजू,मनू रावत,लता पंत,निशा नौडियाल, इन्दू बहुखंडी, पुष्पा रावत,सुनीता राणा पंवार, आशा नेगी, आशुतोष गिरी, राकेश शर्मा,देवेन्द्र सिंह, संतोष सेमवाल, अनुज सेमवाल,डा.जयप्रकाश तोपाल,गिरीश नेगी,सोहन लाल कुकरेती, जय ध्यानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment