हरिद्वार। उमेश्वर धाम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी उमा भारती महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम प्रत्येक सनातनी के रोम-रोम में बसे हुए हैं। भगवान श्रीराम के चरित्र को आत्मसात कर आदर्श समाज की रचना में सहयोग करें। महामंडलेश्वर स्वामी उमा भारती महाराज ने कहा कि 22जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में देश भर के संत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। सभी को इस ऐतिहासिक अवसर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। भव्य श्रीराम मंदिर सनातन संस्कृति का प्रमुख केंद्र होगा और पूरी दुनिया को अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगा। स्वामी शिवानंद भारती ने कहा कि लगभग पांच सौ वर्षो के संघर्ष के बाद 22जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का स्वप्न साकार होने जा रहा है। यह दिन भारत के इतिहास का गौरवशाली दिन होगा। उन्होंने कहा कि 22जनवरी को सभी दीवाली मनाएं। घरों में दीपों का प्रकाश करें और भगवान श्रीराम की आरती करें। पूरे देश का संत समाज सनातन जगत को गौरव का यह अवसर प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। संत समाज के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे और पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएंगे।
Comments
Post a Comment