हरिद्वार। अक्तूबर में अवधूत मंडल आश्रम के पास हुई फायरिंग मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी पिल्ला गैंग का मुख्य सदस्य है और उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ देशी तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे देशी तमंचे व कारतूस के साथ पंजनहेड़ी अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,कांस्टेबल राजेश बिष्ट व संजय रावत शामिल रहे।
हरिद्वार। अक्तूबर में अवधूत मंडल आश्रम के पास हुई फायरिंग मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी पिल्ला गैंग का मुख्य सदस्य है और उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ देशी तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे देशी तमंचे व कारतूस के साथ पंजनहेड़ी अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,कांस्टेबल राजेश बिष्ट व संजय रावत शामिल रहे।
Comments
Post a Comment