हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में डीएपी उर्वरक की कमी के दृष्टिगत मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी द्वारा भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय में वार्ता की जिस पर भारत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि फास्फेटिक उर्वरक आयातित होने के कारण पूरे देश में डीएपी की कमी है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार हेतु इफको डीएपी उर्वरक की एक रैक आज कांडला पोर्ट गुजरात में लोड कारवाई जा रही है, जिसके जनपद हरिद्वार में 09 दिसम्बर तक पहुंचने की संभावना है। डीएपी उर्वरक को सहकारी समितियों के माध्यम से जल्दी ही कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment