हरिद्वार। शिवालिक हाइट्स जूनियर हाई स्कूल रावली महदूद के प्रांगण में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव में छोटे बच्चों में कक्षा यूकेजी की आराध्या ने गढ़वाली नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया और तालियां भी बटोरी इसी के साथ मिष्टी कक्षा एक की छात्रा ने कुमाऊनी नृत्य में एक बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी। कक्षा एलकेजी यूकेजी के बच्चों में मिलकर ग्रुप डांस में सब का मन मोह लिया। कक्षा तीन चार पांच के बच्चों ने भी अपनी नृत्य में प्रस्तुति दी कक्षा 5 और 6 के लड़के लड़के ने पंजाबी नृत्य करके दर्शकों को मनमोहित कर दिया कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों में स्वागत गण तथा स्वागत नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया शिवालिक हाइट्स के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि गुरुकुल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को 23-25 दिसंबर में होने वाले गुरुकुल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया। शिवालिक हाईट्स जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा प्रधानाचार्य सरोज वाला डागर को बधाई दी तथा विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास की सराहना भी की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरुण सिंधु चारु सिंधु और डॉक्टर अजय मालिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की कंप्लेनिंग रिद्धि तथा शुभम ने की विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर आरकेएस डागर ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया और उनको बधाई दी। कार्यक्रम की बागडोर संभालने में शिक्षक के रूप में काजल बर्मन अनीता शुक्ला नैंसी सोनकर उर्वशी कला गीता शर्मा नीरज कुमार आदि रहे।
Comments
Post a Comment