हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 15वें दिन बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें उत्सव राय 68, समृद्ध 78 रन नाबाद और राहुलदेव नाथ ने 34 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से सादिक काजमी 3 व अंकित सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें शुभम पंडित 71, अभिषेक यादव 35, चिराग सैनी 33 व अंकित सिंह ने 31 रन नाबाद बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से दिव्य शर्मा 2, अनिकेत रहाल 2 व अभिषेक ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज शुभम पंडित को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को लकसर व वीर शौर्य एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर तथा सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग मैच खेला जाएगा।
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 15वें दिन बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें उत्सव राय 68, समृद्ध 78 रन नाबाद और राहुलदेव नाथ ने 34 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से सादिक काजमी 3 व अंकित सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें शुभम पंडित 71, अभिषेक यादव 35, चिराग सैनी 33 व अंकित सिंह ने 31 रन नाबाद बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से दिव्य शर्मा 2, अनिकेत रहाल 2 व अभिषेक ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज शुभम पंडित को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को लकसर व वीर शौर्य एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर तथा सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग मैच खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment