हरिद्वार। शांतिकुंज मे आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव का शुभारंभ अपर राज्य परियोजना निदेशक डा.मुकुल कुमार सती,मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता एवं उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत ने किया। कला उत्सव में सभी जनपदों से दस विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कला उत्सव में प्रस्तुत प्रतिभागियों की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता ने बताया कि सभी दस विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। उपनिदेशक प्रद्युमन रावत ने जानकारी दी कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के संबंध में जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। कला उत्सव में निर्णायक की भूमिका देहरादून के संजय रावत एवं बागेश्रूवर के डा.हरीश दफोटी ने निभायी। नोडल अधिकारी सुखदेव सैनी बताया कि शास्त्रीय संगीत गायन बालक वर्ग में नैनीताल जनपद के भावेश पांडे ने एवं बालिका वर्ग में अल्मोड़ा जनपद से गीतांजलि जोशी,पारंपरिक संगीत गायन में बालक वर्ग में उधमसिंह नगर के पवन कुमार बालिका वर्ग में हेमा चक्रवर्ती,संगीत वादन अवनद्ध वाद्य बालक वर्ग में जनपद हरिद्वार के जयेंद्र श्रीवास्तव बालिका वर्ग में पौड़ी से चांदनी,संगीत वादन स्वर वाद्य बालक वर्ग में नैनीताल से प्रकाश जोशी,बालिका वर्ग में नैनीताल से ही आरोही पंत,नृत्य शास्त्रीय बालक वर्ग में देहरादून से ध्रुव वर्मा,बालिका वर्ग में बागेश्वर से वंदना,कौशल नृत्य,लोकनृत्य बालक वर्ग में चमोली के दिव्यांश,ुबालिका वर्ग में टिहरी से अंजलि,दृश्य कला द्विआयामी में बालक वर्ग में नैनीताल के जाकिर हुसैन,बालिका वर्ग में हरिद्वार की गंगा,दृश्य कला त्रिआयामी बालक वर्ग में उधम सिंह नगर से नंद गोपाल,बालिका वर्ग में स्मृता मंडल, स्थानीय खिलौने एवं खेल बालक वर्ग में बागेश्वर के नितिन सिंह,बालिका वर्ग में भी बागेश्वर की नीता, एकल नाटक बालक वर्ग में चमोली के प्रकाश,बालिका वर्ग में सीता पपोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कला शिक्षक मंच के विकास कुमार शर्मा,सतेन्द्र कुमार,शिवकुमार पाल, अंजलि चौहान,सदाशिव भास्कर,पूजा चंदोला आदि की मुख्य भूमिका रही। मंच का संचालन सुधीर उनियाल ने किया।
Comments
Post a Comment