हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 16वें दिन शुक्रवार को लकसर व वीर शौर्य एकेडमी तथा सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच लीग मैच खेले गए। सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम स्पोर्टस ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांशु 65,लवीश 52,देवांश 52 और भव्य ने 40 रन बनाए। रूड़की यंगस की और से संजीव कुमार 2,रोहन पाल, आर्यन पंवार और अर्जुन अहलावत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस 28.1 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी और सत्यम स्पोर्टस ने 50 रन से मैच जीत लिया। रूडकी यंगस की तरफ से अंसल 50, रोहन पाल 35 और अमान इश्तिकार ने 21रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से मौहम्मद शोएब 3,वंश कश्यप व उत्कर्ष मेहता ने 2-2 और देवांश शर्मा व फरहान अली ने 1-1 विकेट लिया। सत्यम स्पोर्टस के बल्लेबाज देवांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। लकसर व वीर शौर्य एकेडमी के बीच पीसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य एकेडमी की टीम 21.1 ओवर में 48रन पर आउट हो गयी। वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से यमन क्षत्रीय ने 13रन बनाए। बाकी बल्लेबाज लकसर की धारदार गेंदबाजी सामने टिक नहीं पाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी तरफ से विमल शर्मा 4, परगत सिंह 3,आशीष कुमार 2 व अंकित कुमार ने विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर ने 12ओवर में 6 विकेट पर 54रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। लकसर की और से विमल शर्मा 22,अंकित कुमार ने 16रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से मौहम्मद सुहेल व स्वर्ण सिंह ने 2-2,हसन अख्तर व प्रबल सचदेवा ने 1-1 विकेट लिया। लकसर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज विमल शर्मा को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग विनय कुमार,योगेश कुमार,स्वतंत्र चौहान व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को केलसीए व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर ग्रुप ए पूल का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment