एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलेंगी सभी सुविधाएं-मदन कौशिक
हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर न्यू हरिद्वार स्थित देवभूमि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के अंतर्गत स्थापित साहिर डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आयी है। देवभूमि अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी टेस्ट की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं। चिकित्सा सुविधाएं अत्याधुनिक होनी चाहिए। जिससे मरीजों का उपचार ठीक तरीके से हो सके। साहिर डायग्नोस्टिक के निदेशक डा.सुशील शर्मा,डा.राजीव चौधरी व डा.ऋषभ दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, इसीजी, एक्स रे आदि सभी सुविधाएं मरीजों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल लगातार मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए अत्याधुनिक मशीनें एवं विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने भी चिकित्सकीय टीम को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर अनिता शर्मा,पूर्व सभासद अशोक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त,डा.विशाल गर्ग, डा.संजय पालीवाल, डा.ऋषभ दीक्षित, सचिन बेनीवाल, मोनिका बेनीवाल, एमडी अमित सिरोही,डा.कुलदीप कुमार, डा.अंकित सिंह, डा.अनुज सिंह,एसपी सिंह तोमर,अंकित पाराशर,मुकेश पवार,अंजलि रीतिका,दीपा,मीनाक्षी, प्रीति,प्रिया ,साक्षी,पायल,ऋषिपाल,नितिन शर्मा,ब्रजदेव अस्पताल की चिकित्सीय टीम व कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment