हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान फाटकवाड़ा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किए गए आरोपी मौहल्ला मेहतान निवासी मयंक मेहता पुत्र विपिन मेहता के कब्जे से 6.72 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment