हरिद्वार। स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता व अपने शहर को सुविधायुक्त सुन्दर बनाना हम सबका सामूहिक दायित्व है। यह विचार समन्वय सेवा ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी आई.डी. शास्त्री ने आचार्य म.मं. स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की प्रेरणा से समन्वय सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत माता मंदिर के समीप सुलभ इंटरनेशनल द्वारा निर्मित जन सुविधा केन्द्र का संतों व गणमान्यजनों की उपस्थिति में लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये। आई.डी. शास्त्री ने कहा कि समन्वय सेवा ट्रस्ट ने स्थानीय निवासियों व सप्त सरोवर क्षेत्र में प्रतिदिन आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों की सुविधार्थ निःशुल्क भूमि प्रदान कर सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से 7सीटर सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय न होने के चलते स्थानीय जनों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए समन्वय सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने पहल करते हुए शौचालय निर्माण के लिए ट्रस्ट की ओर से भूमि प्रदान की। स्वामी कैलाशानन्द महाराज ने कहा कि समन्वय सेवा ट्रस्ट धार्मिक गतिविधियोें के साथ-साथ जन कल्याण के प्रति भी समर्पित है। निश्चित रूप से इस सेवा प्रकल्प का लाभ आम जनमानस को प्राप्त होगा। भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की नर सेवा नारायण सेवा की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आचार्य म.मं. स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज के कुशल नेतृत्व में संस्था निरन्तर जन सरोकारों की रक्षा कर रही है। उत्तरी हरिद्वार में प्रतिदिन लाखों तीर्थयात्री व श्रद्धालु पधारते हैं। इस आधुनिक शौचालय के निर्माण से तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी सुविधा मिलेगी वहीं क्षेत्र को गंदगी से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि समन्वय सेवा ट्रस्ट द्वारा की गयी यह पहल निश्चित रूप से अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को भी इस प्रकार के सेवा प्रकल्पों के निर्माण हेतु प्रेरित करेगी। सुलभ इंटरनेशनल के उत्तराखण्ड डिप्टी कंट्रोलर एस.एन. ठाकुर ने कहा कि समन्वय सेवा ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी भूमि पर 10 लाख की लागत से 7 सीटर शौचालय व मूत्रालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल के नेशनल प्रेसिडेंट सतीश पटेल के मार्गदर्शन में समूचे देशभर विशेषकर धार्मिक स्थलों पर सुलभ इंटरनेशनल शौचालयों का युद्ध स्तर पर निर्माण कर रहा है। इस अवसर पर समन्वय सेवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आई.डी. शास्त्री ने फीता काटकर नवनिर्मित जन सुविधा केन्द्र (शौचालय व मूत्रालय) का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवेन्द्र तोपवाल, रामविनोद मिश्रा, भाजपा नेता आकाश भाटी, मनोज जखमोला, उदय नारायण पाण्डेय, आरती वर्मा, सीएमएस रावत, अमित मित्तल, हरिहर जोशी, ध्यान मखीजा, प्रधान भूपेन्द्र सिंह, राजपाल नेगी, संजय, परशुराम, विजय ड्रोलिया समेत अनेक गणमान्यजन व संतजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment