कार्यकाल पूरा होने पर नगर निगम कर्मचारी संगठनों ने दी मेयर को विदाई
हरिद्वार। मेयर अनीता शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर उत्तराखंड नगर निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की और से नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि उन्होंने जनहित, कर्मचारी हित के लिए आने वाले सभी लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितो के लिए जब भी आवश्यकता होगी वे सदैव साथ रहेंगी। कार्यक्रम में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये तथा कर्मचारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विदाई समारोह को अ.भा. सफाई मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र तेश्वर,प्रदेश कोषाध्यक्ष आत्माराम बेनीवाल,प्रदेश महामंत्री राजेंन्द्र श्रमिक, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक चावरिया, शहर महामंत्री अरुण कुमार बंटी,मेयर के जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम,पूर्व शहर अध्यक्ष नानकचंद पेवल, स्वायातशासी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर,उपाध्यक्ष सलेकचंद,शाखा अध्यक्ष बलराम चुटेला,स्वच्छकार संघ के मंत्री धर्मेंद्र,अजय लोहाट,कुलदीप सोनी,प्रदीप खैरवाल,धीरज कुमार, अमित कुमार,जुगनू कांगड़ा,कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुनील कुमार,बृजमोहन बर्थवाल,उमेश, कपिल,आलोक कुमार,मुकेश श्रमिक,अजय राजपूत,सोनू,दीपक,अरुण,सन्नी,अनुज,रवि,संदीप, राजेंन्द्र,संजीव,अतुल आदि कर्मचारी साथियों ने फूलमाला, पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं शाल ओढ़ाकर व मिष्ठान खिलाकर मेयर अनिता शर्मा का स्वागत किया।
Comments
Post a Comment