हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील,हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद,बस स्टैण्ड,(काली मंदिर) तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन,तेज्जूपुर, म्हाडी वाला चौक, लकेशरी, चुडामणि मंदिर, चुडियाला,निकट सरकारी ट्यूबवेल,रायपुर नगर निगम, हरिद्वार में-ऋषिकुल चौक बस स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन,पुरूषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार, चण्डीघाट चौराहा,मुख्य पोस्ट ऑफिस,हरकी पैडी, हरिद्वार, भीमगौडा, ललतारा पुल, सुभाषघाट, मंसा देवी, उडन खटोला,शिवमूर्ति,हाथीपुर रैन बसेरा महिला, नगर निगम रूडकी-में मलकपुर चुगी,बस स्टैण्ड,साउथ सिविल लाईन,रूडकी टॉकिज,रेलवे स्टेशन,नगर निगम कार्यालय, आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 183 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा कंबलो का वितरण निरंतर किया जा रहा है। ठंड को देखते हुए जनपद में 09 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय,रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment