हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने सहयोगीे कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया और वीर शहीदों को नमन कर देश के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक शशिकांत मिश्रा व वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि कड़े संघर्ष और बलिदानों के फलस्वरूप मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र बना। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सभी को शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर अनिल गुप्ता,देवेंद्र,चौधरी चरण सिंह,बाबूलाल,हरदयाल अरोड़ा,सुखबीर सिंह,सुभाष ग्रोवर,गुलाब राय,श्याम सिंह,रामसागर चौधरी ,बदन सिंह,भोपाल सिंह,धर्मवीर त्यागी,ईशम सिंह,महेंद्र चौहान,शिवचरण,बदन सिंह,अशोक गुप्ता, डा.नवाज,अशोक कुमार गुप्ता,मधुर त्यागी,मास्टर धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment