एचआरडीए की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर
हरिद्वार। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी तो कई को पुनः विचार के लिए रखा गया है। गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें निम्न निर्णयों पर सहमति के आधार पर बोर्ड ने पास कर दिया। भल्ला स्पोर्टस स्टेडियम और कॉम्लेक्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के दो कोच रखने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने पास कर दिया। सराय ज्वालापुर में प्राधिकरण के ट्रांसपोर्ट नगर की पहुंच हाईवे तक बनाने के लिए जमीन का क्रय होगा,जिससे के बाद यहां हाईवे पर पहुंच सीधी हो जाएगी। प्राधिकरण की संपत्तियों पर सरचार्ज की छूट एक साल और बढाई गई। लैंड यूज चेंज के कुछ मामलों में सहमति बनी जबकि कई मामलों को शासन स्तर पर फैसले के लिए भेजा जाएगा। वहीं हेल्प डेस्क के लिए दो आर्किटेक्ट रखे जाएंगे जो निःशुल्क लेआउट बनाकर उपभोक्ताओं को देंगे। गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल,उपाध्यक्ष अंशुल सिंह,नगर निगम हरिद्वार आयुक्त वरुण चौधरी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुडकी देवेश शासनी,प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान,मुख्य वित्त अधिकारी नीतू भंडारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment