हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गाँधी सेवाश्रम हरिद्वार शाखा द्वारा श्रद्धांजलि एवं हवन का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष महेश जोशी ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज गाँधीवादी विचाराधारा अधिक प्रासंगिक है। आज जब लोग लालच, हिंसा व भाग दौड भरी जीवन-शैली मे समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे है तो गांधी के अहिंसा व सत्याग्रह की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता है। संस्था के मंत्री मुकेश त्यागी ने कहा कि खादी एक विचार है। यह प्रत्येक भारतीय को स्वावलंबी बनाने के लिए की गई पहल है। संचालन जगत सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,चन्द्रशेखर रोहेला,पीयूष कंसल,संदीप शर्मा व गांधी सेवाश्रम के कार्यकर्ताआंे ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment