हरिद्वार। ई रिक्शा यूनियन अलकनंदा वेलफेयर एसोसिएशन बृहस्पतिवार को संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में छत्रपाल सिंह अध्यक्ष व धीरज शर्मा महामंत्री चुने गए। चुनाव अधिकारी सुमित चौधरी, अजय बंटी, मनोज गिरी, रवि दत्त पप्पी, जयपाल की देखरेख में सपन्न हुए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह को 206वोट मिले। अशोक कश्यप को 24,भगत सिंह को 102वोट मिले। महामंत्री पद पर धीरज शर्मा को 179वोट और किशन कुमार को 134, राहुल अग्रवाल को 19 मत मिले। 9 वोट निरस्त किए गए हैं। चुनाव में कुल 397 मतदाताओं में से 341 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न होने के पश्चात चुनाव अधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष अशोक कश्यप व यूनियन के सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। चुनाव अधिकारी सुमित चौधरी ने कहा कि अलकनंदा वेलफेयर एसोसिएशन चालकों के हित के लिए तन-मन-धन से कार्य करती आ रही है। उन्होंने सभी चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। जिससे वह यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। सभी यात्री हमारे मेहमान हैं। कहा कि चालकों की समस्याओं को लेकर हर स्तर पर यूनियन के बैनर तले संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। निवर्तमान पार्षद महावीर वशिष्ठ एवं अनिल वशिष्ठ ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चालकों के हित के लिए कार्य करें। चालकों से जुड़ी जो भी समस्याएं होंगी, उनके निदान के लिए वह भी अपने स्तर से कार्य कराने के लिए तैयार रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष छत्रपाल सिंह व महामंत्री धीरज शर्मा ने कहा कि सभी को सथ लेकर ई रिक्शा चालक व मालिकों के हित में कार्य करेंगे। स्वागत करने वालो में राजकुमार एंथोनी,रवि प्रभारी, राजेंद्र श्रमिक, कृष्णा, अरुण कुमार, मनोज कुमार,मोनू गुप्ता,अनिल चौहान, चेतन प्रकाश,धर्मवीर,दाताराम आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment