हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब रजि.हरिद्वार द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। शंकराचार्य चौक स्थित होटल क्लासिक रेजीडेंसी में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया के संयोजन में संतों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर सभी को देश सेवा का संकल्प दिलाया। ध्वजारोहण करने के बाद महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन ज्ञात- अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीदों तथा आन्दोलनकारियों को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान राष्ट्र का निरन्तर मार्गदर्शन करता आ रहा है तथा हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि एक और देश में प्रभु श्री राम के नारे गूंज रहे हैं तो दूसरी ओर भारत माता की जयकार। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी संतों का फूल मला पहनाकर स्वागत किया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रेस क्लब पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली जनपद की अग्रणी संस्था है। महामंत्री अनिल बिष्ट ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी निर्मल दास,पदम प्रकाश द्विवेदी,स्वामी केशवानंद,स्वामी हरिहरानंद, गणेश भट्ट, महामंत्री अनिल बिष्ट, होटल क्लासिक रेजीडेंसी के प्रबंधक भगतराम, प्रदीप शर्मा,कमल अग्रवाल, दिनेश गौड़, राकेश वर्मा,रितेश तिवारी,सनोज कश्यप,मनोज कश्यप, मुमताज आलम खान, नौशाद अली,केशव चौहान, अभिषेक चौहान, नीरज छाछर, रितेश तिवारी, मनव्वर कुरैशी, मनोज ठाकुर, संजय वर्मा, अशोक पांडे, रक्षित वालिया, दीवान सिंह नेगी आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment