हरिद्वार। अवधूत मण्डल आश्रम मे ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर हंसप्रकाश महाराज के एकादश निर्वाण दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय हनुमान कथा के समापन पर भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संत सम्मेलन की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने एवं संचालन रवि देव शास्त्री और संजीव चौधरी ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संत सम्मेलन के अध्यक्ष व रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि संतो के संघर्ष का परिणाम है की आज पाच सौ साल के बाद अयोध्या मे भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और वहीं जो राजनेता भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे है भगवान उनको सुबुद्धि दे। उन्होंने कहा कि उनका खुद का अस्तित्व मिट जाता है जो भगवान पर सवाल खड़ा करते है पूर्व में कई पार्टियो का हुआ हाल इसको साबित करता है। संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की ब्रह्मलीन हंसप्रकाश एक महान तपस्वी थे। उनके पदचिन्हो पर चलकर हम इस आश्रम से धार्मिक कार्य और देश के हित में कार्यक्रम चलते रहेगे। उन्होंने कहा की आज राम मन्दिर का निर्माण देश और धर्म के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा संतो के आशीर्वाद जीवन सफल हो जाता है और सरकार को संतो का आशीर्वाद मिलता रहे तो सरकार ठीक दिशा मे कार्य करती है। उन्होंने सभी से निवेदन किया की भगवान राम 22 जनवरी अपने घर में विधिवत रूप विराजमान होने वाले है उस दिन सभी अपने घरो में दीपक जलाकर एक और दिवाली मनाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की संतो के दर्शन मात्र से ही जीवन उन्नति व विकास के मार्ग पर अग्रसर होने लगाता है। संत सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश जसवंत सैनी ,स्वामी ज्ञानदेव,महामण्डलेश्वर प्रबोधानंद,महामण्डलेश्वर रामेश्वानन्दब्रह्मचारी, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द,महामण्डलेश्वर लालितानंद गिरी,कपिल मुनि,बाबाहठयोगी,गोविन्द दास,ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी,जगदीप मुकामी,मोहन दास,साध्वी प्राची विष्णुदास महाराज,कोठारी राघवेन्द्र दास, कारोबारी गोविन्द दास,महामण्डलेश्वर शिवानन्द,भगवत् स्वरूप ऋषिश्वरानन्द,योगानन्द ,कामेश्वरचार्य,राज्यमंत्री कैलाश पंत,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,डॉ विशाल गर्ग,डॉ जीतेन्द्र सिंह,समाजसेवीजगदीश लाल पाहवा,विश्वास सक्सेना,दीपिका धीमान, रागिनी गुप्ता,अरविंद चौधरी,पुष्पेंद्र गुप्ता,सचिन चाहल आदि अनेक गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment