हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 20वें दिन मंगलवार को राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर और लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 140रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिंकल सिंह 52 को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच टिक नहीं सका। वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल व हसन अख्तर 3-3, स्वर्ण सिंह 2, मनव्वर अली व विशाल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सोहित तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57गेंदों पर 103 रन नाबाद की पारी खेली। हिमांशु सोनी 29रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से आकाश प्रजापति ने 1 विकेट लिया। शतक जड़ने वाले वीर शौर्य के बल्लेबाज सोहित तोमर को आईआईटी की स्पोर्टस काउंसिल के चेयरमैन प्रो.नागेंद्र सिंह, स्पोर्टस ऑफिसर आलोक पंाडे एवं एसोसएिशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। लक्सर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7विकेट पर 246रन बनाए। जिसमें समदर्शी 60,अंकित 45, शिवम शर्मा 34,शिवम गुप्ता 28,विमल शर्मा ने 27रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से पुलकित 2,अंकित सिंह, अनमोल जैन,आशीष यादव,शुभम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोटर्स 31 ओवर में 123रन पर आउट हो गयी और लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 123 रन जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से चिराग सैनी 40, शुभम पंडित 37 व वैभव सैनी ने 19रन का योगदान किया। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रशांत चौधरी 5,आशीष कुमार व विमल शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पांच विकेट लेने वाले लकसर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रशांत चौधरी को नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह, अनुज गर्ग व संजय चौहान ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान,योगेश व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार,देव सेठी, अश्विनी कुमार मौर्य ने की। इस अवसर पर चंद्रमोहन,अनिल खुराना,कुलदीप असवाल, धर्मवीर, फैजल रिजवी, अंकित मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 20वें दिन मंगलवार को राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर और लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 140रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिंकल सिंह 52 को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच टिक नहीं सका। वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल व हसन अख्तर 3-3, स्वर्ण सिंह 2, मनव्वर अली व विशाल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सोहित तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57गेंदों पर 103 रन नाबाद की पारी खेली। हिमांशु सोनी 29रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से आकाश प्रजापति ने 1 विकेट लिया। शतक जड़ने वाले वीर शौर्य के बल्लेबाज सोहित तोमर को आईआईटी की स्पोर्टस काउंसिल के चेयरमैन प्रो.नागेंद्र सिंह, स्पोर्टस ऑफिसर आलोक पंाडे एवं एसोसएिशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। लक्सर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7विकेट पर 246रन बनाए। जिसमें समदर्शी 60,अंकित 45, शिवम शर्मा 34,शिवम गुप्ता 28,विमल शर्मा ने 27रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से पुलकित 2,अंकित सिंह, अनमोल जैन,आशीष यादव,शुभम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोटर्स 31 ओवर में 123रन पर आउट हो गयी और लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 123 रन जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से चिराग सैनी 40, शुभम पंडित 37 व वैभव सैनी ने 19रन का योगदान किया। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रशांत चौधरी 5,आशीष कुमार व विमल शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पांच विकेट लेने वाले लकसर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रशांत चौधरी को नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह, अनुज गर्ग व संजय चौहान ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान,योगेश व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार,देव सेठी, अश्विनी कुमार मौर्य ने की। इस अवसर पर चंद्रमोहन,अनिल खुराना,कुलदीप असवाल, धर्मवीर, फैजल रिजवी, अंकित मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment