विनम्र व्यवहार एवं यातायात नियमों का पालन करें ऑटो चालक: अनिरूद्ध भाटी
हरिद्वार। पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन ललतारौ पुल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह ललतारौ पुल पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों मांगेराम अध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष,इसरार अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बाला कुरैशी उपाध्यक्ष,प्रमोद कुमार उपाध्याय महामंत्री,धर्मवीर उपाध्याय संगठन मंत्री,कुलदीप पाल प्रवक्ता,नवाब अली सलाह कार,वसीम कोषाध्यक्ष,मंगल सौदाई को व्यवस्थापक के पद पर शपथ दिलायी। संस्था के संरक्षक पूर्व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन चालकों के हितों में लम्बे समय से निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मनगरी में तीर्थाटन व पर्यटन कराने में ऑटो चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। उन्होंने ऑटो चालकों एवं मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वह तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए यातायात नियमों का पालन करें। नशे से दूर रहकर समूचे देश में हरिद्वार का सार्थक संदेश देने का कार्य करें। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि इस संदर्भ में शीघ्र ही एसपी यातायात व टीआई से भेंटकर ऑटो चालकों की कार्यशाला आयोजित करायी जायेगी,जिसमें उनकी पुलिस प्रशासन से संबंधित समस्याओं का निदान कराते हुए यातायात नियमों से अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.राजेन्द्र पाराशर ने कहा कि किसी भी रूप में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं व व्यवहार मिलेगा तो निश्चित रूप से तीर्थनगरी का पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा जिसका सीधा हमारे ऑटो चालकों को मिलेगा। सपा नेता लव दत्ता ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में ऑटो चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। स्कूल,कॉलेज व कार्यालय आवागमन हेतु ऑटो सस्ता व सुगम साधन है। उन्हांेने ऑटो चालकों का आवाहन करते हुए कहा कि वह अपने वाहन के कागजात दुरूस्त रखते हुए गाड़ी की फिटनेस पर ध्यान दे। रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन के राज कुमार पिं्रस ने कहा कि अब यातायात संबंधी नियम सख्त हो रहे हैं। सड़कों पर ट्रेफिक का दवाब भी बढ़ रहा है,ऐसे में ऑटो चालक संकल्प लें कि वह नशे का सेवन कर अपना वाहन नहीं चलायेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम ने कहा कि संगठन में अध्यक्ष की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें साथियों ने दी है उसका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए ऑटो चालक व मालिक तथा यात्रियों के हितों में कार्य करेंगे। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल,राजेन्द्रभट्ट,राजन,बबलू,दिनेश,महेश,गुलशेर,अमितकुमार,गोविन्द,नाथीराम,घनश्याम,सुखी राम,गजय,रणजीत,कैलाश पंवार,अरविन्द,दिलशाद,अनुज,हरीश, मुकेश गिरि,जोगेन्द्र सिंह, नौशाद ,कमल जीत,जीवन भट्ट,नैन सिंह,प्रतिपाल,श्रवण, मंगल,शंकर,कपिल,सुरेन्द्र,ब्रह्मपाल,राजेन्द्र कुमार यादव,नरेन्द्र,शुक्ला,दीपक पंवार,महबूब शाह,लोधी जी,जयकेश गिरि,कुलदीप सैनी ,राजकुमार प्रिंस,हरि सिंह,सुरेश राणा समेत सैकड़ों वाहन चालक व मालिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment