हरिद्वार। पेयजल निगम एवं जल संस्थान का एकीकरण कर राजकीयकरण एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यो को जल निगम एवं जल संस्थान को वापस सौंपे जाने की मांग को लेकर जल निगम जल सस्थान सयुक्त मोर्चा ने मायापुर स्थित जलकल अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। शाखा सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता एवं गोविंद प्रसाद के संचालन में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सयुंक्त मोर्चा की दो सूत्रीय मांगों को शासन के सम्मुख रखते हुए उन्हे अविलम्ब पूरा किए जाने तथा एडीबी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग की। धरना देने वालों में इंजीनियर मिनाक्षी मित्तल एवं जलकल अभियन्ता इंजीनियर राजेश चौहान,धनसिह नेगी,कुमार गौरव,अशोक, हरदयाल,संजीव शर्मा,रमेश कुमार,प्रवीण सैनी,रघुवीर सिंह,सजंय शर्मा,कुलदीप सैनी,भूपेन्द्र सुनार, जगत सिंह,राव अबरार,नरेन्द्र सिह राजपूत,नत्थी सिंह,शलभ मित्तल,भूपेंद्र सिंह राजपूत, अक्षय कुमार,शिव शर्मा,मिनाली आर्या,वैजयंती,आराधना वशिष्ठ,रामसिह,गगन,हरिओम,आरसी बमराडा,अंजली पडलिया,प्रशांत कोठारी सहित सैकड़ांे कर्मचारी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment