खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है जिला मुक्केबाजी संघ-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य रूप से रोशनाबाद, रूड़की, मंगलौर, ज्वालापुर एवं पतंजलि के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिभागियों ने अपना मुक्केबाजी के माध्यम से हुनर को दर्शाया है। बालक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही मुक्केबाजी संघ प्रयासरत है। बालिकाएं लगातार खेलों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रही हैं। बालिकाओं को इस खेल के प्रति रूचि रखने की आवश्यकता है। सचिव नवीन चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है। लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। प्रदेश में सरकार भी खेलों का बढ़ावा देने का काम कर रही है। संरक्षक नरेंद्र सिंह,नंदकुमार पांडे,कोच किशन महारा,नवीन ठाकुर,अश्विनी शर्मा,अविनाश चोपड़ा,तासीद अली ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में उर्वशी,विजवा, नक्श,सुरभि,गायत्री,संस्कृति,पूर्वा,खुशी,वंदना,रूचि,लोपित,साक्षी,प्रियंका,रूद्र,आदित्य,रौनक,प्रांजल आदि प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment