Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

ज्ञान की गंगा के प्रवाह की केंद्रस्थली बना नवनिर्मित शक्ति साधना धाम

  हरिद्वार । भूपतवाला स्थित नवनिर्मित शक्ति साधना धाम आश्रम भारतमाता पुरम का लोकार्पण संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में किया गया। पूज्य युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज की परम कृपा अनुसार महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशनानंद गिरि जी महाराज के परम सानिध्य में नवनिर्मित शक्ति साधना धाम आश्रम का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए निर्मल पंचायती अखाड़े के पीठाधीश्वर श्री महंत ज्ञान देव जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है। उनके प्रत्येक कार्य में भक्तों का हित निहित होता है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर चित्प्रकाशनंद गिरी महाराज ने कहा नवनिर्मित शक्ति साधना धाम लोकार्पण के समय हरिद्वार तथा देश के कोने-कोने से आए संत महापुरुषों के ज्ञान की गंगा की स्थली बना हुआ है। इस नव निर्मित भवन में इतने सिद्ध संत महापुरुषों के चरण पड़े तथा उनके श्री मुख से ज्ञान की गंगा के रूप में भक्तों के लिए कल्याणकारी वचनों का प्रवाह देखने के लिए मिला। इस पृथ्वी लोक पर दो गंगा हैं एक तो माता भागीरथी जिस मे स्नान करने मात्र से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट संताप समाप्त हो जात

राष्ट्र में धर्मतंत्र का विशेष स्थान: शैल दीदी

धर्म तंत्र के आगे राजतंत्र नतमस्तक, सशक्त राष्ट्र, खुशहाल और व्यसन मुक्त हो रहा समाज  मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के सफल समापन के बाद शांतिकुंज लौटी टीम    हरिद्वार।हमारे ऋषियों द्वारा प्रदप्त सांस्कृतिक धरोहर की ओर अब दुनिया चलने लगी है। देश दुनिया अब भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। राष्ट्र में धर्मतंत्र का विशेष स्थान है। राजतंत्र धर्मतंत्र के आगे नतमस्तक हो रहा है। उक्त विचार शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने व्यक्त की। वे मुंबई में पांच दिवसीय अश्वमेध महायज्ञ के अभूतपूर्व सफलता के साथ समापन के बाद लौटी शांतिकुंज टीम के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। उल्लेखनीय है कि शांतिकुंज से आचार्यों, व्यवस्था,यज्ञशाला,निर्माण,भोजनालय,मीडिया,प्रदर्शनी व अन्य विभागों से वरिष्ठ सदस्यों की टीम गयी थी। आवश्यक व्यवस्था को छोड़कर शेष टीम लौट आई। इस अवसर पर श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अग्रिम पंक्ति के लोगों ने अश्वमेध महायज्ञ में प्रतिभाग किया, आयोजन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और महायज्ञ के उद्देश्यों की पूर्ति का संकल्प लिया,वह यह बताता है कि देश का रा

अखाड़ा परिषद के काॅर्डिनेटर सुमित अदलखा ने किया फिल्म कलाकारों का स्वागत

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कॉर्डिनेटर सुमित अदलखा ने फिल्म कलाकार राजकुमार राव, मुकेश तिवारी व फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य का देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म की शंिूटंग करने पर स्वागत और अभिनंदन किया। चीला में शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट का स्वागत करते हुए सुमित अदलखा ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म निर्मताओं की पहली पसंद बन गया है और इसका सारा श्रेय उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री “पुष्कर सिंह धामी” को जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को ना सिर्फ एक अच्छी फिल्म पालिसी दी है बल्कि उत्तराखंड में फिल्मों की शुटिंग करने के आने वाले फिल्म उद्योग से जुड़े लोगो को हर प्रकार की सुविधा और सहयोग भी उपलब्ध कराया है। जिसके चलते उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन गया है। बड़ी संख्या में निर्माता निर्देशक उत्तराखंड की नैसर्गिक लोकेशन पर अपनी फिल्मों की शुटिंग कर रहे हैं। सुमित अदलखा ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय कलाकारों को भी अवसर मिल रहे हैं। फिल्मों के जरिए देश दुनिया उत्तराखंड की नैसर्गिक सुन्दरता से प्रभावित हो रही है। जिससे राज्य में पर्यटन बढ़ने से रोजग

राजसत्ता और धर्मसत्ता का समन्वय थे ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 समारोह पूर्वक मनाया गया ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का निर्वाण दिवस हरिद्वार। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि का 13वां निर्वाण दिवस संत महापुरूषों के सानिध्य में भीमगोड़ा स्थित संत मंडल आश्रम में समारोह पूर्वक मनाया गया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि के शिष्य एवं संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राममुनि महाराज के संयोजन में आयोजित निर्वाण दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राजसत्ता धर्म सत्ता के बिना अधूरी है। हरिद्वार में भाजपा की विजय पताका फहराकर इतिहास रचने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि राजसत्ता और धर्मसत्ता का समन्वय थे। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान और राम मंदिर आंदोलन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। योग गुरू आचार्य कर्मवीर ने कहा कि पूर्व विधायक ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि ने सनातन धर्म और अध्यात्म का प्रचार प्रसार करने के साथ समाज को एकजुट करने में अहम योगदान दिया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि के विचार और उन

कुलपति से लगायी गुरुकुल की संपत्ति बचाने की गुहार

  हरिद्वार। डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन, देवभूमि बधिर एसोसिएशन और सक्षम के प्रतिनिधियों ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु से मुलाकात कर गुरुकुल की संपत्तियो को बचाने की गुहार लगाई है। डा.हरिराम राम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन के कार्यवाहक सचिव जितेंद्र वीर सैनी,संरक्षक सत्यदेव राठी, सक्षम के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद कुशवाहा, देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा सहित कई सदस्यो ने कुलपति से मुलाकात के दौरान कहा कि कुछ संस्थाये अपने निजी स्वार्थ के लिए गुरुकुल व अन्य संपत्तियो को खुर्द बुर्द करने मे लगी है। धार्मिक नगरी हरिद्वार में 125वर्षो से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्वामी श्रद्धानंद द्वारा संस्थापित प्राचीन गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय जो लगातार देश एवं समाज के उत्थान मे कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है, ऐसे विश्वविधालय को शीर्ष तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे भारत सरकार के प्रयासो का हम समर्थन करते है। भारत सरकार से संरक्षित इस ऐतिहासिक विश्वविधालय से हरिद्वार एवं आसपास के ग्रामीण क

रूस में आयोजित किए जा रहे विश्व युवा महोत्सव के लिए भारत टीम का हिस्सा बनी उन्नति चैहान

  हरिद्वार। सात मार्च से रूस में आयोजित किए जा रहे विश्व युवा महोत्सव में विभिन्न देशों के लगभग 20हजार प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव में संयुक्त कार्य योजना के दौरान युवा विकास अवधारणा तैयार की जाएगी। महोत्सव में भारत के 360 प्रतिभागी टीम भारत के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। महोत्सव के लिए चुने गए 19 आई-टी स्पेशलिस्ट कंप्यूटर विज्ञान में,जिला बिजनौर,तहसील धामपुर,ब्लॉक बुरनपुर सियोहारा के ग्राम जयरामपुर से स्वर्गीय राजपाल सिंह की पौत्री उन्नति चैहान,जो राजस्थान के बनस्थली विद्यापीठ से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही हैं, का चयन भी हुआ है। उन्नति के मामा हरिद्वार निवासी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्नति फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा कोर्स भी कर रही है। जिसके माध्यम से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। राहुल ने बताया कि उन्नति चैहान का टीम में चयन होने से उसके पिता सुरेंद्र सिंह चैहान व मां अलका चैहान बेहद खुश है कि उनकी बेटी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए इतने बड़े मंच पर जा रही है। उन्नति और उनके परिवार ने वनस्थली विद्यापीठ के उन

प्रदेश व्यापार मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल कार्य समिति की सुभाष घाट स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने चैटाला ने कहा कि कुछ सदस्य लगातार संगठन के प्रति अनुशासनहीनता कर रहे थे। जिसकी एक रिपोर्ट अनुशासन समिति के प्रभारी चंद्रशेखर गोस्वामी द्वारा प्रदेश कार्यालय को सोपी गई थी। जिसमें प्रवीण शर्मा द्वारा संगठन के समानांतर नए संगठन का गठन किया जा रहा था व संगठन की गोपनीय नीति दूसरे संगठन से साझा की जा रही थी। संगठन के पदाधिकारी से अपशब्दों का प्रयोग लगातार किया जा रहा था। जिसको देखते हुए तथा कार्य समिति से विचार विमर्श के उपरांत प्रवीण शर्मा को संगठन से निष्कासित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह भी पाया गया कि प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट का भी सहयोग इन कार्यों में रहा है। इसको देखते हुए तत्काल रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चैटाला ने प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट को प्रदेश महामंत्री पद से पद मुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चैटाला ने कहा कि जल्द ही प्रदेश महामंत्री पद नई नियुक्ति करने के साथ प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सर

लघु व्यापार एसोसिएशन ने सदस्यों को वितरित किए परिचय पत्र

 हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने चंडी मार्ग स्थित प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में बैठक के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों व सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किए गए। इस दौरान संगठन की और से फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को कारोबारी लाइसेंस दिए जाने की मांग भी की गयी। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले संगठन के सभी सदस्यों को परिचय पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि आवश्यकता होने पर वे अपनी पहचान बता सकें। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा, कांवड मेले व अन्य स्नान पर्वो के दौरान अन्य राज्यों से भारी तादाद में स्ट्रीट वेंडर्स कारोबार करने के लिए हरिद्वार आते हैं। इसलिए अन्य राज्यों से आने वाले स्ट्रीट वेंडर्स का नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत वर्ष 2018 के नगर निगम के सर्वे के अनुसार नगर निगम में पंजीकृत ल

विज्ञान दिवस पर स्कूल में किया प्रदर्शनी का आयोजन

 हरिद्वार। विज्ञान दिवस के अवसर पर उद्देश्वर पब्लिक स्कूल में जूनियर विंग के छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में नर्सरी से कक्षा दो तक छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक कमल किशोर शर्मा,डा.शैलजा शर्मा, प्रधानाचार्य आरती गौतम,उप प्रधानाचार्य बबीता शर्मा,रजिया खान व जूनियर तथा सीनियर विंग के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं, अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने प्रदर्शनी की सराहना की। स्कूल प्रबंधन व अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने छात्रों को कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक कमल किशोर शर्मा, डा.शैलजा शर्मा, प्रधानाचार्य आरती गौतम ने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि कड़ी मेहतन, समर्पण और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। 

एसएसपी के आदेश पर चर्चित कोविड वैक्सीनेशन घोटालें में नोवस पैथ लैब के खिलाफ दर्ज मुकद्मा

 हरिद्वार। एसएसपी के आदेश पर शहर की चर्चित नोवस पैथ लैब के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। वर्ष 2021 में कोविड महामारी के दौरान आईसीएमआर के नियमों को ताक पर रखकर रानीपुर मोड़ स्थित नोवस पैथ लैब द्वारा फर्जी तरीके से एंटीजन, रैपिड कोविड़ टेस्ट में फर्जीवाड़ा कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा कर आर्थिक लाभ कमाया गया था। फर्जी आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट करने की बात प्रकाश में आने पर मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला व नलवा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड हिसार एवं लालचंदवानी पैथ लैब के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। अवैध व अनैतिक रूप से धन कमाने की बात प्रकाश में आने पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संबंधित लैब में छापा मारा गया था तथा लैब के विरूद्ध पीएमएलए के तहत जांच की जा रही थी। पीएमएलए के तहत की गई जांच के दौरान नोवस पैथ लैब्स द्वारा कुंम्भ मेला 2021 के दौरान आरएटी और आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाने में अनियमितता करने और 24120486 रूपए का गलत भुगतान प्राप्त करने के तथ्य प्रकाश में आए। प्रयोगशाला के आईसीएमआर डेटा की जांच करने पर यह तथ्य प्रक

वाहन चोरी के मामले में दो दबोचे

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी के मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस टीम ने सतनाम साक्षी घाट से रूपेश नेगी उर्फ कार्तिक पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गैंडीखाता निकट शहीद मनोज सिंह स्कूल श्यामपुर व प्रह्लाद उर्फ आशु पुत्र भारत ग्राम अड़वारी तहसील लहरपुर थाना सकरन जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश को चोरी की गयी स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश नेगी के खिलाफ कोटद्वार, श्रीनगर, ऋषिकेश, रायवाला में विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई गगन मैठाणी, कांस्टेबल सतेंद्र व उमेद शामिल रहे। 

नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। नाबालिक के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के जींद से गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी में क्षेत्र के एक गांव के परिजनों ने नाबालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर लिया था। लेकिन आरोपी शिवम पुत्र प्रसादी निवासी इस्माईलपुर दमी थाना बढापुर जिला बिजनौर उ.प्र. का पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। लगातार फरार चल रहे शिवम पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। तलाश में जुटी पुलिस ने उसे हरियाणा के जींद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई नितिन चैहान, एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल अजय कुमार शामिल रहे। 

शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में मनाया गया ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024’’

  देहरादून/हरिद्वार। युसर्क के सहयोग से शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन ड़ाॅ0जे0एम0एस0 राना,रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की जीएम,मनीष परासर, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की एजीएम, श्रीमती नीलम पाण्डे, स्पैक के निदेशक डाॅ0 ब्रजमोहन शर्मा, युसर्क की सांइटिस्ट डाॅ0 मंजु सुन्द्रियाल दून डिफेन्स एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता और काॅलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ़0) प्रहलाद सिंह, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन ड़ाॅ0 जे0एम0एस0 राना ने विज्ञान के जनक कहे जाने वाले डाॅ0 सी0वी0रमन के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। जिसकी ’’थीम विकसित भारत-2047’’रही। मनीष परासर ने आज के समय में साइबर शिक्षा के बारे में छात्रों और शिक्षकगणों को सटीक जानकारियाॅ के बारे में समय समय पर अद्ययतन रहने को कहा। स्पैक के निदेशक डाॅ0 ब्रजमोहन शर्मा, ने कहा कि लधु उधयमिता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों को बताया कि विज्ञान हमारे दैनिक

लैण्डस्लाइड रोकने के लिए अस्थायी उपचार शीघ्रता से किये जाय-जिलाधिकारी

 हरिद्वार। मनसा देवी पर्वत श्रृंख्ला में लैण्डस्लाइड रोकने के लिए अस्थायी उपचार शीघ्रता से किये जाये ताकि वर्षाकाल में भू-स्खलन न हो। यह निर्देश जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने भूस्खलन रोकने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कही। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा तैयार डीपीआर के परीक्षण हेतु आईआईटी रूड़की, सिंचाई,लोनिवि,आपदा प्रबन्धन, वन तथा नगर निगम के अधिकारियों का गुरूवार को ही संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कराया। उन्होंने वर्षाकाल में भू-स्खलन रोकने हेतु तत्कालिक कार्यों के अन्तर्गत ड्रेनेज सिस्टम, मलवा हटाने,रास्ता रिपेयरिंग आदि पर भी संयुक्त स्थलीय निरीक्षण आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि अल्पकालीन कार्य शीघ्रता से शुरू कराये जा सके। जिलाधिकारी ने तकनीकि विशेषज्ञों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई डीपीआर का भी मौके पर ही परीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान आईआईटी रूड़की से अर्थ साइन्सेज एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.एसपी प्रधान,उप जिलाधिकारी मनीष सिंह,अधिशासी अभियंता मंजू डैनी,यूएलएमएमसी सहायक अभियंता अमित गैरोला,

लोस चुनाव के लिए प्रत्याशी कर सकेंगे अधिकतम 95 लाख तक व्यय

राजनीतिक दलों के साथ जिला प्रशासन की बैठक में बतायी गयी व्ययों की मानक दर  हरिद्वार। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में विभिन्न मदों में किए जाने वाले व्ययों की मानक दर निर्धारित करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्री यथा डीजे,वाहन,लाइट,माइक,शामियाना, डेकोरेशन,भोजन,वीडियोग्राफी व प्रचार सामग्री आदि की व्यय दरों का आपसी सहमति से निर्धारण किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु आयोग द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय सीमा 95लाख रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से प्रत्येक उम्मीदवार के खर्चे की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी, और निर्धारित की जा रही रेट लिस्ट के अनुसार चुनावी सभा और कार्यक्रम में काम आने वाले सामान की कीमत को नियमानुसार उम्मीदवार तथा पार्टी के खाते में जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपना

गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह

 हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि प्रोफेसर परविंद्र कुमार,विभागाध्यक्ष-बायोसाईंस एवं बायोइंजीनियरिंग विभाग, आई.आई.टी.रूड़की,विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ.प्रवीण पुनिया,स्वामी परमार्थदेव,स्वामी आर्षदेव, प्रो.वी.के.कटियार डीन-शैक्षणिक,प्रो.मनोज कुमार पटैरिया डीन-अनुसंधान एवं अन्य समस्त अधिकारिगणों द्वारा किया गया। ‘इंडिजिनस टेक्नोलॉजी फोर विकसित भारत’विषय पर पतंजलि विश्वविद्यालय के संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमानुसार आयोजित प्रतियोगिता के अर्न्तगत विश्वविद्यालय के ओजस्वी तेजस्वी होनहार बालक- बालिकाओं के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार के वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य मे पोस्टर मॉडल सहित अन्य वैज्ञानिक क्रियाविधियों की अद्भुत प्रतिस्पर्धा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर परविंद्र कुमार ने ‘इफेक्ट ऑफ प्लास्टिसाईजर ऑन हेल्थ’विषय पर सभी छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्द्धन उद्बोधन दिया। इस अवसर पर स्वामी परमार्थदेव विद्यार्थियो

भाजपा लोस चुनाव कोर कमेटी की बैठक

 हरिद्वार। भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय हरिद्वार पर लोकसभा के कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई आगामी 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के अंतर्गत गढ़वाल क्लस्टर के लोकसभा कोर कमेटियो की बैठक दा वुड्स रिजॉर्ट रायवाला में एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन नींबू वाला देहरादून में आयोजित किए जाने के संबंध में चर्चा की। आगामी 1 से 3 मार्च तक होने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान को प्रत्येक बूथ पर विधिवत रूप से लाभार्थी तक संपर्क कराने,4मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली नारी शक्ति वंदन दौड़ में सहयोगी के नाते सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने एवं 5 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में पैदल यात्रा अथवा बाइक रैली अथवा साइकिल रैली के माध्यम से जन जागरण करने का काम किया जाना, 6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल के बारासात मे होने वाली महिलाओं की रैली को प्रत्येक मंडल में एलईडी के माध्यम से दिखाया जाना विशेष रूप से स्वय

लोक कल्याणकारी बजट पर जताया आभार

 हरिद्वार। इण्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ‘आर्य‘ ने लोक कल्याणकारी, सर्व समावेशी व सर्वस्पर्शी बजट प्रस्तुत करने के पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बजट सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी तो है पर बेहतर होता कि बजट में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए उनके लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करने की दिशा में भी पहल की जाती। प्रदेश के वरिष्ट नागरिकों को सरकार से बहुत आशाएं है। 

भारत के पहले राष्ट्रपति डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्वांजलि

 हरिद्वार। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर द्वारा डॉ.राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर वर्चुअल बैठक आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल‘आर्य‘ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत के पहले राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ.राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें आज देश याद कर रहा है। डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन बहुत ही उदार और सामाजिक था। 3 दिसंबर 1884 को बिहार के एक छोटे से जिले सिवान में हुआ था। वह भारत के पहले स्वतंत्र राष्ट्रपति बने थे और उनके कारण देश की जनता में एक अलग जोश और उत्साह देखने को मिलता था। राजेंद्र प्रसाद को शुरू से शिक्षा में बेहद रुचि रही है और अपने जीवन के शुरूआती दौर में उन्होंने एक शिक्षक के रूप में कार्य भी किया है। बाद में वकालत में डॉक्ट्रेट का उपाधि भी हासिल की। इन सबके बावजूद भी इनका मन देश की स्वतंत्रता की लड़ाई और आंदोलन में लगा रहता था। इन्होने महात्मा गांधी के साथ मिलकर कई आंदोलनों में हिस्सा लिया जिसकी वजह से इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था। इनके सबसे अहम कार्यों में स

तपस्वी संत थे ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी-श्रीमहंत रामरतन गिरी

 हरिद्वार। तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संत महापुरूषों ने अखाड़े के पूर्व सचिव एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी के सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान का स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए। निरंजनी अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी महाराज तपस्वी संत थे। ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी महाराज ने जीवन पर्यन्त धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ अखाड़ा परंपरा को मजबूत करने में योगदान दिया। स्वामी राजगिरी एवं स्वामी रविपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी महाराज ने संत परंपरांओं का पालन करते हुए निरंजनी अखाड़े की प्रगति में योगदान दिया। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वामी आशुतोष पुरी,स्वामी रवि वन,महंत हरगोविंद पुरी,महंत ओंकार गिरी,स्वामी रविपुरी,स्वामी गंगा गिरी,एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा,मनसा देवी मंदिर

पुण्यतिथि पर संत समाज ने किया साकेतवासी जगद्गुरू स्वामी हंसदेवाचार्य को नमन

 उच्चकोटि के विद्वान संत थे साकेतवासी स्वामी हंसदेवाचार्य-श्रीमहंत रविद्रपुरी हरिद्वार। साकेतवासी जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की पांचवी पुण्यतिथी पर संत समाज ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। भीमगोड़ा स्थित स्वामी जगन्नाथ धाम में महंत अरूण दास महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि साकेतवासी जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज उच्चकोटि के विद्वान संत थे। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए देश के समस्त संत समाज को एकजुट किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि साकेतवासी जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत थे। उनके विचार और शिक्षाएं सदैव सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान का संकल्प लेना चा

दलित महिला का शमशान में अंतिम संस्कार नहीं करने देने वालों पर कार्रवाई करे यूपी सरकार-सुरेंद्र तेश्वर

  हरिद्वार। चमार वाल्मीकि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बामसेफ के संस्थापक सदस्य दीना भाना के जन्म दिवस पर वाल्मीकि आश्रम कनखल में चैधरी सुरेंद्र तेश्वर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन कर स्वर्गीय दीना भाना को नमन किया। सभा के दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की तहसील टप्पल के गांव रायगढ़ी के ग्राम प्रधान कालीचरण वाल्मीकि की पत्नी के शव का शमशान घाट दाहसंस्कार करने से रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गयी। चैधरी सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी दलित समाज के उत्पीड़न पर रोक नहीं लग सकी है। उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के ग्राम रायगढ़ी के ग्राम प्रधान कालीचरण वाल्मीकि की मृत पत्नी का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने से रोक कर मनुवादी सोच रखने वाले लोगों ने देश के मूल निवासी बहुजन समाज का घोर अपमान कर गंभीर अपराध किया है। इस गंभीर घटना को लेकर पूरे दलित समाज में रोष व्याप्त है। इस अमानवीय कृत्य की मूल निवासी बहुजन समाजघोर निंदा करता है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्यवाही करे और ग्राम प्रधान के पीड़ित परिवार को जान माल की सुरक्षा प्रदान करें। चैध

विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिये स्वदेशी प्रौद्योगिकी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

नई शिक्षा नीति ने खोले सभी के लिये ज्ञान के द्वार-प्रो.जोशी  हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोबेल पुरस्कार विजेता डा.सीवी रमन की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् प्रो.बीडी जोशी ने भाग लिया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि चार पीढ़ियों में जल के उपयोग करने के तरीके में बदलाव आया है। पहले नदी,फिर कुएँ,इसके बाद हैडपंप और अब बोतल बंद पानी का उपयोग मानव पीने के लिए कर रहा है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर पेड़ लगाने का आग्रह किया जिससे आक्सीजन की पूर्ति तथा पर्यावरण संरक्षण हो सके। प्रो.बत्रा ने कहा कि विज्ञान के दम पर ही हम आत्मनिर्भर बन रहे है, हमारे वैज्ञानिक सारे विश्व में फैले हुये है जो भारत की कीर्ति को दूर दूर तक प्रसारित कर रहे है। मुख्य अतिथि प्रो.बीडी जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा विज्ञान के प्रति जिज्ञासा की प्रवृति प्रब

एफएसडब्लयू वैन से खाद्य सुरक्षा विभाग ने की दूध की जांच

 हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी एफएसडब्लयू वैन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा लालढांग क्षेत्र में दूध की सैपलिंग की गयी। विभाग द्वारा दूघ के ढाई दर्जन से अधिक सैपल लिए गए। जांच में सभी सैंपल ठीक पाए गए। इस दौरान स्थानीय लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक भी किया गया। खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को दो एफएसडब्लयू वैन उपलब्ध करायी गयी हैं। एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग मौके पर ही की जा सकेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को उपलब्ध करायी एफएसडब्लयू वैन में से एक देहरादून और दूसरी हरिद्वार में कार्य कर रही है। मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र में मसालों एवं अन्य खाद्य पदार्थो की जांच की गयी थी। उन्होंने बताया कि दूध की अधिकांश सप्लाई लालढांग क्षेत्र से होती है। इसलिए बुधवार को लालढांग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जांच के लिए ढाई दर्जन से अधिक सैंपल लिए गए और जांच में सभी सैंपल ठीक पाए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहारों का सीजन

भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री द्वारा जारीयोजनाओं से लाभान्वितों से संपर्क करेंगे

  हरिद्वार। एक से तीन मार्च तक चलने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। लाभार्थी संपर्क अभियान की लोकसभा क्षेत्र सहसंयोजक अन्नु कक्कड़ ने कहा कि कार्यकर्ता 1 से 3 मार्च तक उन्हें आवंटित बूथ पर पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से प्रत्यक्ष संपर्क करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना पत्र देकर उनका सरकार के प्रति फीडबैक भी लेंगे। संयोजक डा.जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा में लगभग 2लाख लाभार्थियों से 10हजार से भी अधिक कार्यकर्ता सीधा-सीधा संपर्क करेंगे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभियान को गंभीरता से लेकर पूरा करने का काम करेंगे एवं अभियान के माध्यम से पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने का काम करेंगे। ताकि लोकसभा चुनाव मे पहले से अधिक अंतर के

प्रेम और सेवा का संदेश देते हैं सभी धर्म-उमेश कुमार

  हरिद्वार। देवपुरा चैक स्थित चर्च में आयोजित बैठक में मसीह समाज के लोगों ने फादर विल्सन मसीह एवं फादर मनोज के संयोजन में खानपुर विधायक उमेश कुमार को बुके भेंटकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वे सर्वधर्म में विश्वास रखते हैं। उनके लिए मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च एक समान है। ईश्वरीय आराधना के माध्यम अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन सभी धर्मो का संदेश समान है। सभी धर्म समाज से प्यार, धर्म एवं जात पात के भेदभाव को दरकिनार कर सेवा का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि मिशनरियों ने अपने सेवाभाव से समाज को नई दिशा दी है। मदर टेरेसा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि आपस में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। संविधान का पालन करते हुए राष्ट्र हित में अपना योगदान दें। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है। पौने दो वर्ष के विधायक कार्यकाल में उन्होंने तीन सौ निर्धन कन्याओं के विवाह कराए हैं। चार मार्च को मेहवड़ कला में पुनः 151 निर्घन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। उमेश कुमार ने जल्द ही मसीह समाज की आर्थिक रूप से कमज

स्मैक व कच्ची शराब समेत चार गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक व कच्ची शराब की तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान नौशाद पुत्र फैजूल निवासी कासमपुर को बाइक से स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 6.20ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी नौशाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने बुक्कनपुर तिराहा पर ई रिक्शा में कच्ची शराब की तस्करी करते हुए तीन लोगों धर्मवीर पुत्र बूंदी राम,रणजीत पुत्र बूंदी राम व आकाश कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शेखपुरी लक्सर को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 40लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

राजकीय कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगो को लेकर किया प्रर्दशन

  हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने रोशनाबाद के कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचकर अपनी मांगों और समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कोर्ट चोक में एकत्र हुई,जहां से वह प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में नारीबाजी करती हुई जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट भवन पहुंची। आंगनवाडी कार्यकत्रियों नें मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन भी सौपा। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स से सरकार बहुत काम लेती जबकि उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है। लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा उठाई जा रही है जिसके लिए पिछले 20फरवरी से आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं ने कार्यवाही बहिष्कार भी कर रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक ऐसे ही कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। आने वाले पोलियो और निर्वाचन की ड्यूटी को भी आंग

जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाया जाए-प्रतीक जैन

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में बैंकर्स जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवम जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र युवाओं को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकर्स द्वार जो भी आवेदन पत्र अस्वीकृत की जाए, अस्वीकृति का स्पष्ट कारण संबंधित व्यक्ति को अवश्य अवगत कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महिलों,कमजोर वर्ग,एससी,एसटी तथा अल्पसंख्यकों को भी प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण मुहैया कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए जाएं तथा जनपद में सभी बैंक खातों की आधार सीडिंग की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने खातों की केवाईसी की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों

दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो शारीरिक दिव्यांगता आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती-प्रतीक जैन

 दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत मतदान एवं नशे के विरुद्ध जागरूकता व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजित  हरिद्वार। दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत मतदान एवं नशे के विरुद्ध प्रोत्साहित करने जागरूकता हेतु बुधवार 28 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद में अपराह्न 2.00 बजे से व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। व्हीलचेयर क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजनों को मतदान के लिए जागरूक करने व नशा मुक्त भारत की अभियान कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया है। वर्तमान समय में स्वीप निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन हेतु सक्षम एप का निर्माण किया गया है, ताकि समस्त दिव्यांगजन अपने मत का प्रयोग रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेटरों का जनून बताया है कि आगे बढ़ने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो शारीरिक दिव्यांगता आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा खेल के प्रति रूचि दिखाई गई है

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का पांचवा स्मृति दिवस मनाया गया

  हरिद्वारं। भीमगोड़ा स्थित श्रीजगन्नाथ धाम में श्रद्धांजलि समारोह में सभी 13अखाड़े और तमाम समाज सेवियों समेत श्रद्धालुओं ने इस मौके पर स्वामी हंसदेवाचार्य को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन धर्म, समाज और देश की सेवा के लिए बीता है। राम मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को याद करते हुए साधु संतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साधु संतों ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिस तरह स्वामी हंसदेवाचार्य ने राम मंदिर को लेकर मूवमेंट चलाया था और अखिल भारतीय संत समिति को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई वह भुलाई नहीं जा सकती। जगन्नाथ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत अरुण दास ने भी अपने गुरु की स्मृतियां ताजा कीं। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी,बाबा हठयोगी,रवि शास्त्री,स्वामी ऋषिश्वरानंद,महंत प्रहलाद दास महाराज,रविदेव महाराज,दिनेश दास,स्वामी परमानंद महाराज, महंत शांति प्रकाश,धर्मदास महाराज रामदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण,श्याम गिरी, सरवन दास, प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, सुनील अरोड़ा ने पुष्पांजलि अर्पित की।

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर वर्चुअल बैठक आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित

 हरिद्वार। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर वर्चुअल बैठक आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ‘आर्य‘ ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक कहे जाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है। यही वह दिन है,जब मातृभूमि की सेवा में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का नाम बहादुरी,राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश व मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। उनका नाम आजाद था और वे आजाद ही मरे। इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की पूरी जिंदगी ही देश को समर्पित थी। 27फरवरी 1931 को वह अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को आज भी देशवासी बड़ी शान से देखते हैं। उन्होंने कहा कि वह आजादी के लिए इतना दीवाने थे कि ज

सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अखाड़ा परंपरा की अहम भूमिका-शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम

 हरिद्वार। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि महाराज सनातन धर्म संस्कृति व संत परंपरांओं को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान कर रहे हैं। मंगलवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि व गौगंगा धाम सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास ने कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम में शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से भेंट की और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अखाड़ा परंपरा की अहम भूमिका है। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि अखाड़ा और संत परंपरा का पालन करते हुए देश विदेश में सनातन धर्म संस्कृति की पताका का फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को संत रूपी सद्गुरू के सानिध्य में मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। महंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज सनातन धर्म संस्कृति के विलक्षण विद्वान हैं। संत परंपरांओं के संरक्षण में उनका योगदान सभी के लिए अनुकरण

बिना जांच के पत्रकारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज ना किया जाए-राकेश वालिया

 हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. के अध्यक्ष राकेश वालिया के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेन्द्र डोबाल को ज्ञापन देकर पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं तथा पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाए जाने के कुछ तथ्यों को एसएसपी के सामने रखकर वार्ता कर समस्याओं का समाधान निकाले जाने की मांग की। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा यदि कि किसी पत्रकार पर कोई आरोप लगाया जाता है तो उक्त विषय में बिना जांच के कोई मुकदमा दर्ज न किया जाए। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे पत्रकारों को अपना कार्य करने में भी परेशानी व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी ने ज्ञापन और तथ्यों का संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने बताया कि एसएसपी से जनपद में किसी भी पत्रकार के खिलाफ किसी भी थाना क्षेत्र में कोई शिकायत आती है, तो बिना जांच किए सीधा मुकदमा दर्

भाजपा के प्रकोष्ठ संयोजकों व सह संयोजकों का स्वागत किया

 हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के निवृतमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्त संयोजक व सह संयोजको का शिवालिक नगर में स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सभी को इस पर गर्व होना चाहिए। सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और आने वाले लोकसभा व निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड विजय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान कार्यकताओं से होती है। इसलिए अपनी कार्यशैली से समाज के हर व्यक्ति को सम्मान दें। कार्यक्रम में नवनियुक्त लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अवधेश राय,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सह संयोजक मुदित शर्मा,व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक मनोज गौतम व खेलकूद प्रकोष्ठ संयोजक योगेश शर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर,कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा,अर्जुन चैहान,दीपक नौटियाल ,लज्जेराम शर्मा,वे

अजय गर्ग बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

 हरिद्वार। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने अजय गर्ग को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है। अजय गर्ग ने भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल का आभार जताया और कहा कि व्यापारियों को संगठित करने का काम किया जाएगा। व्यापारी सदैव ही शासन प्रशासन का सहयोग करते हैं। अजय गर्ग ने कहा कि भाजपा की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। व्यापारियोें के हितों के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान करते हुए संगठन द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। व्यापारियों के समक्ष आने वाले परेशानियों और समस्याओं को संगठन के माध्यम से हल कराया जाएगा। मनोज खन्ना, अनिल गुप्ता,गौरव गुप्ता,गगन गुप्ता,संदीप गुप्ता,समीर गुप्ता,सचिन अग्रवाल,अरूण खन्ना, अमित गर्ग आदि ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोनीत किए गए अजय गर्ग का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। 

आॅनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाए सरकार-सुनील अरोड़ा

 हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि आॅनलाइन व्यापार लगातार बढ़ रहा है। जिससे व्यापारियों को दुकानों का किराया व अन्य खर्च निकालने भी मुश्किल हो गए हैं। छोटे मझौले व्यापारी आॅनलाइन व्यापार के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। सुनील अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए। कोरोना काल, आपदा एवं अन्य आयोजनों में व्यापारियों का भरपूर सहयोग रहता है। सरकार को भी व्यापारियों की आय के स्रोत अर्जित करने में सहयोग करना चाहिए। जिससे व्यापारियों की स्थिति ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती आॅनलाइन खरीददारी के कारण व्यापारी हताश निराशा का सामना कर रहे हैं। दुकानों में पैसा लगाकर व्यापारी अपनी रोजमर्रा की आय भी एकत्र नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। आॅनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाया जाए। जिससे धर्मनगरी के व्यापारियों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती महंगाई पर भी अंकुश लगाया जाए। बढ़ती महंगाई के कारण गरीब, असहाय निर्धन परिवार परेशान हैं। 

श्री वाल्मीकि समाज पंचायत कमेटी ने किया गुरू रविदास शोभायात्रा का स्वागत

 हरिद्वार। संत शिरोमणी रविदास मंदिर समिति कनखल द्वारा गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा का श्री वाल्मिीकि समाज पंचायत कमेटी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा के बाल्मिीकि आश्रम पहुंचने पर वाल्मिीकि समाज पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बाल्मिीकि आश्रम के महंत मानदास महाराज के संयोजन में गुरू रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान महंत मानदास महाराज ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास के विचार और शिक्षाएं आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देते है। संत शिरोमणि रविदास उन महान पुरुषों में से एक है। जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके दोहों और पदों से आम जनता को मार्गदर्शन मिला और उद्धार हुआ। सहृदयी स्वभाव के संत रविदास संत ने जीवन पर्यन्त तत्कालीन समाज में व्याप्त जाति प्रथा का विरोध किया और कर्म को महत्ता दी। संत रविदास की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। स्वागत करने वालों मे

मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

  हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर स्थित ध्यानचन्द सभागार मे आयोजित कार्यशाला मे एमपीएड.,बीपीएड.,बीपीईएस पाठयक्रम के छात्रों,शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डा.अजय मलिक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान का उपयोग एवं मतदाता को अपने अधिकार एवं शक्ति को पहचानना होगा। एसोसिएट प्रोफेसर डा.शिवकुमार चैहान ने कहा कि भारत लोकतंत्र का जनक राष्ट्र है। प्राचीन काल से ही भारत की शक्ति का आधार लोकतंत्र ही रहा है। राजतंत्र के दौरान भी व्यवस्थाओं में लोक सुझाव, लोकमत और प्रजा के अधिकारों को उचित सम्मान मिलता था। गुलामी के कालखंड के तमस को चीरकर आजाद भारत का सूर्य उदय हुआ। डा.कपिल मिश्रा ने कहा भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कार्यशाला का संचालन डा.अनुज कुमार द्

महानगर व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार

  हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अभितेष गुप्ता,उमेश वर्मा,गौरव धीमान,राजेंद्र चैधरी,देवेंद्र भट्टी को महानगर उपाध्यक्ष, रवि बांगा एवं निखिल माटा को जिला मंत्री मनोनीत किया है। जिला उपाध्यक्ष पकंज माटा के संयोजन में होशियारपुरी होटल में आयोजित बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापारियों व समाज के हित में कार्य करने की शपथ दिलायी गयी। बैठक के दौरान महानगर व्यापार मंडल की और व्यापार नीति आयोग का गठन करने की मांग भी की गयी। नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आगे भी कार्यकारिणी का विस्तार करते सामाजिक कार्यों में सहयोग करने वाले लोगो को महानगर व्यापार मंडल की टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। सुनील सेठी ने कहा कि सरकार को व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द व्यापार नीति आयोग का गठन करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्या हो या आम जनता की महानगर व्यापार मंडल हर मुद्दे हर आवाज बुलंद करता है। व्यापारी हो या आम नागरिक महान

चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से चरस,स्मैक,शराब,गांजा आदि की तस्करी और बिक्री का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सल्फर मोड़ शान्तरशाह से गिरफ्तार किए गए गुलबहार पुत्र बसीर निवासी बढेडी राजपुतान के कब्जे से 88 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शान्तरशाह चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल दिनेश चैहान व अंकित कुमार शामिल रहे। 

नारी सशक्तिकरण, राष्ट्र की सुख समृद्धि के भाव जगा मुंबई अश्वमेध महायज्ञ सम्पन्न

 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस सहित फिल्म, कला एवं खेल जगत की जानी मानी हस्तियों ने किया प्रतिभाग हरिद्वार।नारी सशक्तिकरण,नशा मुक्ति पीढी और राष्ट्र की सुख समृद्धि उन्नति के भाव जगा पांच दिवसीय मुंबई अश्वमेध महायज्ञ का सफल समापन हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि अश्वमेध महायज्ञ सामाजिक संकल्प का महाभियान है। महा जग में वर्चुअली प्रतिभाग करते हुए अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से युवाओं को नशा और दुव्र्यसन से मुक्ति दिलाने का जो संकल्प कराया गया है, वह युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में उत्सर्जित करेगा, उन्होंने महायज्ञ आयोजन के लिए डाॅ चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व की सराहना की। सत्ताइस लाख से अधिक साधकों ने अश्वमेध महायज्ञ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के उद्देश्योे की पूर्ति के लिए हवन कुण्ड में आहुति डाली और संकल्प लिया। देश विदेश के अनेकानेक लोेग भी आनलाइन जुड़े। मुंबई अश्वमेध महायज्ञ का

मतदाता जागरूकता को व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद वासियों के मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने एंव नशे के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक एवम प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 28फरवरी को अपरान्ह 2ः00बजे स्पोर्टस स्टेडियम रोशनाबाद में व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे टीम सक्षम एंव टीम स्वावलंबन के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट मैच का आयोजन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में किया जाएगा।        मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि व्हीलचेयर क्रिकेट मैच काफी रोमांचकारी व चुनौतियों से परिपूर्ण होता है। उन्होंने जनता से अपील की कि नियत समय व स्थान पर पहुंचकर मैच देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

  हरिद्वार। जिलाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के मतदाताओं को रथ के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की जितनी अधिक सहभागिता होगी अर्थात जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र भी उतना ही अधिक सशक्त होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जपनद वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक वोट के महत्व को समझें और आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचनदृ2024 में बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने इस बार नए मतदाता बने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि, युवा वोट डालने जाएंगे तो उन्हें नई अनुभूति होगी और सरकार बनाने में उनकी भी सीधे तौर पर सहभागिता होगी।

लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं भयरहित महौल में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन सभागार रोशनाबाद में चुनावी तैयारियों के सम्बन्ध में सभी एआरओ,नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं भय रहित महौल में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सर्विस वोटर्स के साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की व्यवस्था हेतु शीघ्रता से प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कम मतदान वाले बूथों का चिन्हीकरण करते हुए सम्बन्धित क्षेत्रों में वृहद्ध मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाये। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतीक जैन ने मतदाता जागरूकता हेतु नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरूकत