तमंचा, कारतूस, नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में दूध बेचने वालों और राहगीरों के साथ लूटपाट के मामले का खुलास करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा,दो कारतूस,लोहे की रॉड, 3मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त 3 बाइक व 12हजार रूपए बरामद हुए हैं। थानाघ्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्रांतर्गत सुभाषगढ़ तिराहे से एक्कड़ के बीच कुछ बदमाशों द्वारा दूध बेचने वालों व अकेले जा रहे राहगीरों से लूट की घटनाएं हो रही थी। जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ था। झिवंरहेडी लक्सर निवासी मुकेश कुमार ने अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। लगातार हो रही लूट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल घटना के खुलासे व घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गश्त बढ़ाते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर अनस पुत्र ईनाम,अरशद उर्फ शाका पुत्र इरशाद,जुनैद पुत्र रियासत व मुस्तकीम पुत्र मुनफैद निवासी ग्राम खड़ंजा लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। थानाघ्यक्ष ने बताया कि आरोपी एक ही बाइक से आते थे और सुनसान इलाके में दूध बेचने वालों व अकेले जाने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। ग्रामीण इलाका होने के कारण ज्यादातर लोगों के पास पैसा बहुत कम रहता है। लेकिन दूधियों के पास 1000-2000 या उससे ज्यादा पैसे मिल जाते थे। इसलिए बदमाशों के निशाने पर दूघिए अधिक रहते थे। एसएसपी ने कहा कि जनपद के ऐसे सुनसान रास्तों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौहान,सुखविंदर,दीपक चौधरी,राजीव,सुशील,तरसेम, ब्रह्मदत जोशी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment