पशु चोरी करने के उठायी थी आरोपियों ने पिकअप
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने महिन्द्रा पिकअप चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए महिन्द्रा पिकअप चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर पशु चोरी की घटना में प्रयुक्त आल्टो कार भी बरामद की गयी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि ग्राम राजपुर रानीपुर निवासी असलम ने उसकी महिन्द्रा पिकअप चोरी कर लिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर पथरी रोह पुल तिराहे से अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल निवासी मौहल्ला झौजियान पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर यूपी, गुलशन पुत्र इसरार निवासी ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ यूपी हाल निवासी दुर्गा कालोनी परीक्षितगढ थाना जिला मेरठ यूपी व अर्शलान उर्फ अर्श पुत्र महदूद निवासी ग्राम गढ गढमीरपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फिरोज की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई नितिन चैहान,एसआई मनोज कुमार,कांस्टेबल महेन्द्र तोमर,हरीश राणा,जोत सिंह दीप गौड व विवेक शामिल रहे।
Comments
Post a Comment