हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण करने वालों की नकेल कसते हुए विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की। प्राधिकरण की टीम ने जमालपुर रोड पर रामकुमार डागर द्वारा 7-8बीघा भूमि पर की जा रही प्लाटिंग,मिस्सरपुर लक्सर रोड पर स्थित अश्वनी सैनी द्वारा 3 से 4बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की और दूसरी तरफ लक्सर रोड़ पर ही स्थित विद्या मंदिर मंदिर स्कूल के बगल में अरविन्द चौहान द्वारा 4-5बीघा भूमि पर प्लाटिंग को प्राधिकरण की टीम ने सील किया। प्राधिकरण ने एक अन्य स्थान जियापोता पर चल रही प्लाटिंग जिसको निशु कुशवाहा व अर्जुन सैनी द्वारा कराया जा रहा था पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मौके पर रुकवा दिया।
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण करने वालों की नकेल कसते हुए विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की। प्राधिकरण की टीम ने जमालपुर रोड पर रामकुमार डागर द्वारा 7-8बीघा भूमि पर की जा रही प्लाटिंग,मिस्सरपुर लक्सर रोड पर स्थित अश्वनी सैनी द्वारा 3 से 4बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की और दूसरी तरफ लक्सर रोड़ पर ही स्थित विद्या मंदिर मंदिर स्कूल के बगल में अरविन्द चौहान द्वारा 4-5बीघा भूमि पर प्लाटिंग को प्राधिकरण की टीम ने सील किया। प्राधिकरण ने एक अन्य स्थान जियापोता पर चल रही प्लाटिंग जिसको निशु कुशवाहा व अर्जुन सैनी द्वारा कराया जा रहा था पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मौके पर रुकवा दिया।
Comments
Post a Comment