हल्द्वानी की घटना की निंदा करते हुए व्यापारियों ने की घायल पुलिसकर्मियों को पांच-पांच लाख रूपए की सहायता दिए जाने की मांग
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के तत्वावधान में शिवालिक नगर प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक मे हल्द्वानी की घटना की निंदा करते हुए घायल पुलिस जवानो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें पांच-पांच लाख रुपए सहायता और राज्य या केंद्र सरकार द्वारा साहसिक पुरस्कार दिए जाने और उपद्रवियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हल्द्वानी में बवाल के दौरान पुलिस ने साहस के साथ स्थिति का सामना किया। देवभूमि मे इस प्रकार से पुलिस पर हमला होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटाना है। राज्य का माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चौधरी ने कहा कि ऐसे स्थानो पर महिला पुलिसकृमियों को हथियार के साथ भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी घायलो को प्रोत्साहन के रूप से पाच पाच लाख रूपये दिए जाएं। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी साहस के साथ पुलिस का साथ दिया और ऐसे उपद्रवियो को देखते ही गोली मारने का आदेश दे कर कड़ा संदेश दिया और तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बैठक मे मुख्य रूप से व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता, संजीव कुमार,राजीव गुप्ता,विजय धीमान,ठाकुर विपिन राणा,राजेंद्र श्रीवास्तव,संजीव वर्मा,पंकज कुमार,अरुण,सोनू कुमार,मोनू राणा,अश्वनी चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment