हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर स्थित ध्यानचन्द सभागार मे आयोजित कार्यशाला मे एमपीएड.,बीपीएड.,बीपीईएस पाठयक्रम के छात्रों,शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डा.अजय मलिक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान का उपयोग एवं मतदाता को अपने अधिकार एवं शक्ति को पहचानना होगा। एसोसिएट प्रोफेसर डा.शिवकुमार चैहान ने कहा कि भारत लोकतंत्र का जनक राष्ट्र है। प्राचीन काल से ही भारत की शक्ति का आधार लोकतंत्र ही रहा है। राजतंत्र के दौरान भी व्यवस्थाओं में लोक सुझाव, लोकमत और प्रजा के अधिकारों को उचित सम्मान मिलता था। गुलामी के कालखंड के तमस को चीरकर आजाद भारत का सूर्य उदय हुआ। डा.कपिल मिश्रा ने कहा भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कार्यशाला का संचालन डा.अनुज कुमार द्वारा किया गया। डा.प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार,दुष्यंत सिंह राणा,अश्वनी कुमार आदि ने भी कार्यशाला में विचार रखे। दिवाकर, राजेन्द्र सिंह,कुलदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment