हरिद्वार। बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आने के साथ ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कटहरा बाजार,पीठ बाजार, मौहल्ला तेलियांन व बकरा मार्केट में दुकानदारों से चाईनीज मांझे व पतंग के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में नोटिस तामील करवाए और प्रतिबंध मांझे की बिक्री ना करने के निर्देश दिए। साथ ही नोटिस के बाद भी चाईनीज मांझे की बिक्री करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस की और से चेतावनी देते हुए कहा गया कि हिदायत के बाद भी यदि दुकानों में चाईनीज मांझा व पतंग मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment