हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय के प्रबंधन संकाय विभाग द्वारा 11मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ प्रो.वी.के.सिंह ने दी। उन्होंने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस सेमिनार मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की जायेगी। सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रबंधन शिक्षा में समग्र योगदान विषय पर विस्तार से देशभर से आये विद्वतजन चर्चा करेंगे। यह सेमिनार आई.सी.एस.एस.आर नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप मे प्रो.एस.सी.बागडी जानेमाने शिक्षाविद्व अपने विचार रखेंगे। सेमिनार मे भाग लेने हेतु298 प्रतिभागियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया जा चुका है। तथा साठ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे।सेमिनार मे विभिन्न12विषय विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमदेव शतान्शु करेगें तथा संचालन विश्वविधालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न होगा। आयोजन सचिव डा.अनिल डंगवाल व डा.इन्दू गौतम के निर्देशन में सेमिनार को आयोजित करने हेतु सभी तैयारिया की जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment