हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र पीयूष कुमार के ग्रेजुएट एप्टीट्यूड (गेट-2024) में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डा.मयंक अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि पीयूष की उपलब्धि सीएसई विभाग और पूरे विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है। पीयूष द्वारा दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से प्राप्त उपलब्धि से विवि के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय (एफईटी) के डीन डा.विपुल शर्मा ने पीयूष के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि गेट-2024 में प्रथम रैंक हासिल करना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.सुनील कुमार ने पीयूष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका यह शानदार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है। उनकी सफलता छात्रों के बीच प्रतिभा और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की विवि प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव ने पीयूष को बधाई देते हुए कहा कि पीयूष की सफलता उनके अनुकरणीय समर्पण और विश्वविद्यालय के भीतर विकसित कठोर शैक्षणिक माहौल का प्रतिबिंब है। पीयूष कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें शिक्षकों और अमूल्य मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से डा.मयंक अग्रवाल के प्रोत्साहन और उनके विश्वास ने सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment