हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत बुधवार को नामांकन करेंगे। मंगलवार को कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविंद शर्मा और अमन गौड़ ने वीरेंद्र रावत के लिए नामांकन पत्र खरीदा। एडवोकेट अरविंद शर्मा एवं रविश भटीजा ने बताया कि वीरेंद्र रावत यूथ कांग्रेस और प्रदेश कमेटी में कई पदों पर काम कर चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। कॉलेज के समय में छात्र संघ की राजनीति में सक्रिय रूप से काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ऊर्जावान, ईमानदार छवि के नेता है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता अवश्य ही उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। इस दौरान विक्रम खारोला, रवीश भटीजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment